Delhi High Court On Andaz Apna Apna: साल 1994 में रिलीज हुई कॉमेडी-रोमांस से भरपूर फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ को लोगों ने काफी पसंद किया। इसमें आमिर खान, सलमान खान, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, शक्ति कपूर और परेश रावल समेत कई स्टार्स दिखाई दिए। इस मूवी के गाने से लेकर इसके किरदार, डायलॉग्स तक आपको हर किसी की जुबान पर सुनने को मिल जाएंगे। यहां तक कि सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर मीम्स भी बनते हैं। हालांकि, अब लोग इस फिल्म के डायलॉग और किरदार का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, क्योंकि दिल्ली हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है।
दरअसल, फिल्म के प्रोड्यूसर विनय सिन्हा के परिवार ने कोर्ट में इसे लेकर याचिका दायर की थी, जिसमें उनका कहना था कि कई लोग फिल्म के डायलॉग और किरदारों से पैसा कमा रहे हैं और उन्होंने इसके लिए इजाजत भी नहीं ली। अब इसी मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है।
दिल्ली हाई कोर्ट ने लगाई रोक
बार एंड बेंच की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस केस की सुनवाई जस्टिस अमित बंसल ने की, जिसमें उन्होंने अंतरिम आदेश देते हुए फिल्म के मशहूर किरदारों, टाइटल, डायलॉग को बिना इजाजत इस्तेमाल करने पर 30 से ज्यादा पार्टियों को रोक दिया है। बता दें कि ये फैसला इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी की राइट पर भी जोर देता है। कोर्ट ने ‘जॉन डो’ नाम का एक आदेश पारित किया है, जिसमें लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।
जस्टिस अमित बंसल ने सुनवाई करते हुए कहा कि याचिका में दी गई बातें सही हैं और अगर अभी रोक नहीं लगाई गई, तो फिल्म के असली मालिक को नुकसान हो सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी साफ किया कि अगर कोई वेबसाइट फिल्म से जुड़ी चीजें बेच रही है या दिखा रही है, तो उस पर भी यह लागू होगा। वहीं, परिवार की तरफ से वकील प्रवीण ने बताया कि फिल्म से जुड़े सभी डायलॉग, किरदारों, कपड़ों और स्टाइल पर उनका हक है।
बता दें कि ‘आइला’, ‘ऊई मां’, ‘क्राइम मास्टर गोगो- आंखें निकाल के गोटियां खेलता हूं मैं’ और ‘तेजा मैं हूं, मार्क इधर है’ जैसे डायलॉग्स और अमर, प्रेम, तेजा और क्राइम मास्टर गोगो जैसे किरदारों का इस्तेमाल बिना इजाजत नहीं कर सकते।
विराट कोहली के अनब्लॉक करते ही राहुल वैद्य के बदले सुर, पहले क्रिकेटर को कहा था जोकर अब कही ये बात