Delhi Election Results 2020: दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजे आ गए हैं और पिछली बार की ही तरह इस बार भी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने बीजेपी (BJP) को करारी शिकस्त दी है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत पर फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है।
अनुभव सिन्हा ने अपने एक ट्टीट में लिखा कि क्या इस सूजी का हलवा बनता है? वहीं अपने द्वारा किए गए एक अन्य ट्टीट में अनुभव ने एक कविता लिखते हुए कहा कि तुम्हारी घटिया सोच हार गयी, तुम्हारी तोड़ने की साज़िश हार गयी तुम हो देशद्रोही तुम हो टुकड़े टुकड़े गैंग तुम तोड़ रहे हो देश को तुम हार रहे हो सुन रहे हो ना? तुम हार रहे हो। इससे पहले अनुभव ने ट्टीट कर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी पर भी निशाना साधते हुए लिखा ‘सॉरी रिंकी’
इस सूजी का हलवा बनता है क्या?
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) February 11, 2020
मालूम हो कि अनुभव का ये ट्टीट जमकर वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर फैंस जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अनुभव सिन्हा के अलावा जाने माने गीतकार विशाल ददलानी ने भी इन चुनावों के नतीजों पर अपनी राय रखी है। विशाल ने कई ट्वीट किए हैं जिनमें वह पारंपरिक धार्मिक-फूट-फैलाने का धंधा करने वाली पार्टियों की तरफ इशारा कर रहे हैं।
तुम्हारी घटिया सोच हार गयी,
तुम्हारी तोड़ने की साज़िश हार गयी,
तुम हो देशद्रोही,
तुम हो टुकड़े टुकड़े गैंग,
तुम तोड़ रहे हो देश को,
तुम हार रहे हो,
सुन रहे हो ना?
तुम हार रहे हो।— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) February 11, 2020
विशाल ने ट्टीट करते हुए लिखा कि ‘कोई कितनी भी गालियाँ दे, भला-बुरा कहे…कल अगर आप ज़ोर से जीत जाती है, तो इसका फ़ायदा सिर्फ़ दिल्ली-वालों को नहीं, हर भारतीय नागरिक को होगा।’ आगे के वाक्य में विशाल विपक्षी पार्टियों की तरफ इशारा करते हुए लिखते हैं कि बाकी पार्टियां समझ जाएंगी के उनका पारंपरिक धार्मिक-फूट-फैलाने का धंधा बंद करके सिर्फ़ काम करने, और काम की बात करने में ही फ़ायदा है।