दिल्ली क्राइम वेब सीरीज को ओटीटी पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इसके दो सीजन सफल साबित हुए और अब बेहद जल्द सीजन 3 का प्रीमियर होने वाला है। इस शो को देख चुके लोग जानते हैं कि यह सच्ची घटना से प्रेरित है। आज बात कर रहे हैं कि दिल्ली क्राइम वेब सीरीज की शुरुआत किस घटना से हुई और इसका अपकमिंग सीजन किस रियल घटना पर आधारित है।
आमतौर पर किसी भी सीरीज के पहले सीजन का जिक्र उसकी सफलता के बाद सबसे ज्यादा होता है। माना जाता है कि सीजन 1 हर सो की नींव होता है। अगर इसे सफलता नहीं मिलती, तो शायद मेकर्स सीरीज के अगले पार्ट नहीं लेकर आते हैं। दिल्ली क्राइम सीजन 3 की चर्चा जोरों पर हैं और इस बीच ध्यान साल 2012 की उस घटना ने खींच लिया है, जो इस सीरीज की नींव है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
नेटफ्लिक्स की बेस्ट सीरीज की लिस्ट में दिल्ली क्राइम का नाम शामिल किया जाता है। ओटीटी पर सीरीज के तीसरे सीजन का प्रीमियर शुरू हो चुका है। आज दोपहर इसके कुछ एपिसोड अपलोड किए गए। इसके साथ ही, लोगों के बीच सीरीज की जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई है। शेफाली शाह की निर्देशित इस सीरीज के लेटेस्ट सीजन में दिल्ली की बच्ची फलक की सच्ची और दर्दनाक कहानी को दिखाया गया है। इसका मतलब है कि कहानी उसकी सच्ची घटना से प्रेरित है।
जब बात दिल्ली क्राइम की होती है, तो पहले सीजन की सभी को याद आ जाती है। दरअसल, इस शो के पहले सीजन में निर्भया बलात्कार मामले की जांच को दिखाया गया, जो साल 2012 की सच्ची घटना पर आधारित था। पहले सीजन को अच्छा रिस्पॉन्स मिला और इसके बाद सीजन 2 में हिंसक तोड़फोड़ करने वाले एक कुख्यात आपराधिक समूह को केंद्रित किया गया।
यह भी पढ़ें: जूही चावला ने गुपचुप रचाई थी 17,555 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक जय मेहता से शादी, ऐसे शुरू हुई दोनों की प्रेम कहानी
दिल्ली क्राइम सीजन 3 की कहानी क्या है?
नेटफ्लिक्स की इस हिट सीरीज के सीजन 3 में ह्यूमन ट्रैफिकिंग के अंधेरे जाल को उजागर किया गया है। इस सीजन में अभिनेत्री सायनी गुप्ता ने एक नकारात्मक भूमिका अदा की है। बता दें कि सीरीज में उन्होंने एक कुसुम नाम की महिला की भूमिका निभाई है, जो ह्यूमन ट्रेफिकिंग के धंधे का हिस्सा है और हुमा कुरैशी के किरदार बड़ी दीदी की सबसे करीबी भी है। सीरीज के शुरुआती एपिसोड को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन को कितना पसंद किया जाता है।
