बॉलीवुड एक्ट्रेस और इरोटिक मॉडल पूनम पांडे इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। हाल में ही पूनम पांडे की मौत की अफवाह हर तरफ सुर्खियों में रही। बाद में एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि वह जिंदा है तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था।

वहीं अब पूनम पांडे और उनके पति सैम बॉम्बे मुश्किल में पड़ते नजर आ रहे हैं। एक्ट्रे्स और उनके पति के खिलाफ मानहानि का मुकद्दमा दर्ज किया गया है। आइए बताते हैं आखिर किसने और क्यों पूनम पांडे के खिलाफ ये केस किया है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल कंट्रोसवर्सी स्टंट्स की वजह से हमेशा चर्चा में रहने वाली पूनम पांडे की टीम ने कुछ दिनों पहले पूनम के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट करके जानकारी दी थी कि पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से मौत हो गई है। इस खबर के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया था। यह झूठी खबर पूनम ने खुद ही सोशल मीडिया पर फैलाई थी। हालांकि बाद में पूनम पांडे ने वीडियो जारी करके कहा था की उन्होंने सिर्फ सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए अपनी मौत की झूठी खबर चलवाई थी।

पूनम पांडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मुंबई के रहने वाले फैजान अंसारी ने 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मामला दर्ज कराया है। फैजान अंसारी ने अपनी FIR में आरोप लगाया है कि पूनम पांडे और उनके पति सैम बॉम्बे ने पब्लिसिटी पाने के लिए कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को लेकर लोगों में सीरियसनेस घटाने और अपनी मौत की झूठी खबर का ड्रामा खड़ा करने का काम किया है। फैजान ने लिखा कि पूनम पांडे ने अपनी इन हरकतों से ना सिर्फ करोड़ों भारतीय का विश्वास तोड़ा है बल्कि के बेहिसाब लोगों की छवि को भी खराब करने का काम किया है।

फैजान ने आगे लिखा कि वो खुद सिविल लाइन्स कानपुर कोर्ट पहुंचकर पूनम और उनके पति सैम बॉम्बे के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मामला दर्ज करा रहे हैं, जिसकी एक कॉपी उन्होंने कानपुर पुलिस कमिश्नर को भी दी है। उन्होंने पूनम पांडे के खिलाफ तुरंत अरेस्ट वारंट जारी करने की अपील की है।