उत्तर प्रदेश में गंगा या पथराव करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई हो रही है, उनके अवैध घरों को तोड़ा जा रहा है। आरोपियों के घर बुलडोजर चलाये जाने पर कई लोग इस पर सरकार की निंदा कर रहे हैं तो कुछ लोग सरकार की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ख़ुशी जाहिर करने वालों में प्रशासनिक सेवा से जुड़े लोग भी शामिल है। इसी पर फिल्ममेकर विनोदकापड़ी ने तंज कसा है।
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि ‘पूत के पांव पालने में दिख जाते है।जस नाम तस काम इसलिए आज ‘पम्प’ से तेल निकालना ही था।’ अनिरुद्ध सिंह का ये ट्वीट प्रयागराज में जावेद पंप के घर चले बुलडोजर से जोड़ कर देखा जा रहा है। इस पर फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने अपनी प्रतिकिया दी है।
विनोद कापड़ी ने अनिरुद्ध सिंह को जवाब देते हुए लिखा है कि ‘ये डिप्टी एसपी ही उच्च न्यायालय हैं, अब हमें अदालत की जरूरत नहीं है।’ सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ओमप्रकाश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बात तेल निकालने की कही गई, लेकिन यहां तो पंप ही उखाड़ दिया,आपकी बात जायज है।’ साजिद अली नाम के यूजर ने लिखा कि ‘चीन हमारे देश की जमीन पर अतिक्रमण कर चुका है तो कुछ बुलडोजर वहां पर भी भेज दो।’
संदीप नाम के यूजर ने विनोद कापड़ी को जवाब देते हुए लिखा कि ‘आप लोगों को पता है कि यह आतंकी और दंगाइयों के खिलाफ कभी नहीं बोलते हैं और उनको बचाने के लिए हमेशा आगे आते हैं क्यों?’ अविनाश मीणा ने लिखा कि ‘ये एक पुलिस वाले हैं, कानून की रक्षा करना इनका धर्म है, लेकिन ये कर क्या रहे हैं?’ मोहम्मद वासिम ने अनिरुद्ध सिंह को जवाब देते लिखा कि ‘ज्यादा तेल न निकालिए, कहीं तेल में किसी ने चिंगारी लगा दी तो आप जल जाएंगे। आप का शुभचिंतक हूं।’
शाहिद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘उत्तर प्रदेश सरकार के साथ-साथ वहां के अधिकारियों की मानसिकता को समझिए. कितनी मुस्लिम विरोधी हो गई है। क्या एक पुलिस अधिकारी के यही दायित्व है।’ अरमान खान ने लिखा कि ‘पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं। ये जुबान कभी भी एक सच्चे और ईमानदार पुलिस ऑफिसर की नहीं हो सकती।’ वसीम अकरम त्यागी ने लिखा कि ‘किसानों को गाड़ी से कुचलकर मारने के आरोपी टेनी के बेटे के मकान पर बुलडोजर चलाने के लिए बुलडोजर नहीं मिला था? या बुलडोजर का तेल खत्म हो गया था? अगर मापदंड यही है तो इसके तहत टेनी का मकान भी आता होगा?’
बता दें कि प्रयागराज में 10 जून कोई हुई हिंसा और पत्थरबाजी के लिए लोगों को भड़काने के आरोप में जावेद पंप को पुलिस ने हिरासत में लिया और उसके घर पर बुलडोजर चलवा दिया। योगी सरकार के इस कदम की कई लोगों ने निंदा की। अनिरुद्ध सिंह के इस ट्वीट को भी उसी कार्रवाई से जोड़कर देखा जा रहा है। उनके ट्वीट पर फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने कहा कि अब अदालात की जरूरत ही नहीं, यही लोग जज हैं।