Deepika Padukone-Ranveer Singh Wedding: इटली के लेक कोमो में मंगलवार की रात बॉलीवुड के गीत-संगीत ने समां बांध दिया। दरअसल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की मंगलवार को मेहंदी और संगीत की रस्में जारी थीं। गौरतलब है कि रणवीर और दीपिका की शादी भी हो चुकी है। रणवीर सिंह का इवेंट शानो शौकत और भव्यता से भरे कास्टा डिवा रिज़ोर्ट में हुआ वहीं दीपिका की सेरेमनी का आयोजन इस जगह से 5 किलोमीटर दूर एक बेहद आलीशान और ग्लैमरस विला डे एस्ते में किया गया। रणवीर और दीपिका की शादी के लिए जबरदस्त सिक्योरिटी का बंदोबस्त किया गया था। कास्टा डिवा रिज़ोर्ट में पहुंचने के लिए मेहमानों को एक खास तरह का रिस्ट बैंड दिखाना पड़ रहा था, इस रिस्ट बैंड के बिना इवेंट में जाने की परमिशन नहीं थी। इसके अलावा वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी मेहमानों के मोबाइल फोन्स में स्टिकर लगा रहे थे ताकि शादी की तस्वीरों को लीक न किया जा सके।

एंट्री के दौरान शादी के कार्ड को स्कैन भी किया जा रहा था ताकि उसमें मौजूद क्यूआर कोड को चेक किया जा सके, साथ ही इस भव्य आयोजन के दौरान कई सिक्योरिटी बोट्स लोकेशन के आसपास गश्त लगा रही थीं ताकि कोई पापाराज़ी या फोटोग्राफर्स इस जगह की तस्वीरों को लीक करने की कोशिश न करें।  रिपोर्ट के अनुसार, इस शादी में 100 लोग शामिल हुए। इस लिस्ट में दीपिका के मेंटॉर शाहरुख खान, फराह खान और रणवीर के मेंटॉर संजय लीला भंसाली जैसे सितारों का नाम शामिल है। माना जा रहा है कि ये तीनों सितारे मंगलवार की सुबह पहुंच चुके थे।

गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’ में पहली बार दीपिका और रणवीर ने एक साथ काम किया था। फिल्म के गाने ‘रंग ला रे’ में दीपिका और रणवीर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में दोनों स्टार्स की केमेस्ट्री शानदार थी। यही कारण है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी। 88 करोड़ के बजट से तैयार इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। इसी फिल्म से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं। इसके बाद दोनों ने ‘बाजीराव-मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी। गौरतलब है कि लेक कोमो के बाद दोनों स्टार्स इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए 28 नवंबर को मुंबई में रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे। दीपिका के होमटाउन में भी 21 नवंबर को एक रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा।

deepika padukone, ranveer singh, deepika and ranveer, deepika and ranveer marriage, deepika and ranveer marriage venue, deepika and ranveer marriage date, hollywood marriage in itlay, tom cruise, jessica biel, george coolney
इटली में दीपिका-रणवीर से पहले ये सेलिब्रिटीज भी रचा चुके हैं शादी, देखिए कौन-कौन हैं शामिल

https://www.jansatta.com/entertainment/