बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के जेएनयू दौरे (JNU Violence) को लेकर सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक पर विरोध हुआ था। यही नहीं फिल्म छपाक के रिलीज से एक दिन पहले जेएनयू जाने पर कई लोगों ने सवाल खड़े किए थे और इसे महज फिल्म प्रोमोशन का हथकंडा करार दिया था। अब बीजेपी नेता वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने दीपिका के जेएनयू प्रोटेस्ट में शामिल होने को लेकर कई सवाल खड़े किए है। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में वरुण गांधी ने दीपिका के छात्रों का साथ देने को लेकर पूछे गए सावल पर कहा- आपको स्वतंत्रता है। स्वाधीनता है अपनी विचारधारा चुनने का। उस विचारधारा के तहत अपनी बात रखने की। लेकिन आप शौकिया तौर से अपनी बात मत रखो। आपके पीछे बहुत लोग खड़े हैं क्योंकि आप जाने पहचाने चेहरे हैं। आप किसी मुद्दे की गहराई में तो जाइए।
क्या दीपिका इस मुद्दे की गहराई को नहीं समझी? इस सवाल पर वरुण ने कहा, फिर उन्होंने अपनी बात रखी क्यों नहीं। उनको वहां तर्कसंगत तथ्यामक तरीके से बात रखनी चाहिए कि ये मेरा मुद्दा है। ये मेरा मानना है। इस तरीके से देश में होना चाहिए, इस तरीके से नहीं होना चाहिए। लेकिन वह वहां आईं और एक फोटो लिया फिर चली गईं। वह भी फिल्म रिलीज के एक दिन पहले।
वरुण गांधी ने दीपिका पर आगे बोलते हुए कहा कि उनको मेकअप मैंन, स्पॉटबॉय की बातों को सच मानकर कुछ कहें इससे अच्छा कि आप उसे मुद्दे की गहराई तक जाहिए समझिए फिर जो कुछ बोलना है बोलिए। क्योंकि उनका जाना पहचाना चेहरा है और कई लोग उनके पीछे खड़े हैं। गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण 5 जनवरी को जेएनयू में कुछ नकाबपोशों द्वारा छात्रों और टीचर्स पर हमले कर दिए थे। उस वक्त दीपिका दिल्ली में ही मौजूद थीं और शाम को ही जेएनयू कैंपस में हो रहे प्रोटेस्ट में शामिल हुईं थी। लेकिन वह वहां से बिना कुछ बोले वापस लौट आई थीं।