बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस का जिक्र होता है, तो दीपिका पादुकोण का नाम जरूर शामिल किया जाता है। हिंदी सिनेमा को उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। शाहरुख खान से लेकर रणबीर कपूर जैसे सितारों संग उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया है। बॉक्स ऑफिस के लिहाज से साल 2026 एक्ट्रेस की फिल्मों के लिए स्पेशल साबित होगा। दरअसल, इस साल एक्ट्रेस की कई मोस्ट अवेटेड फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। आइए जानते हैं कि शाहरुख खान और विक्की कौशल संग एक्ट्रेस की कौन-कौन सी फिल्में आएंगी।
साल 2025 में दो फिल्मों से दीपिका पादुकोण की एग्जिट की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी। इतना ही नहीं, बीते साल उनकी कोई फिल्म रिलीज भी नहीं हुई। खैर, नए साल में एक्ट्रेस के फैंस को निराश नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि उनकी कई चर्चित फिल्में इस साल बड़े पर्दे पर दस्तक देंगी। आइए इन मूवीज की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
‘किंग’ में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण
शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म किंग में दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। किंग खान की फिल्म का टीजर और पोस्टर भी सामने आ चुका है। बता दें कि शाहरुख की ज्यादातर फिल्म में दीपिका की भूमिका होती है, क्योंकि दोनों की जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है। फिलहाल किंग की रिलीज डेट अभी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है।
टाइगर वर्सेस पठान
साल 2026 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में टाइगर वर्सेस पठान का नाम शामिल है। इसके जरिए शाहरुख खान और सलमान खान लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। मूवी में बतौर लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुोण का नाम लिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: OTT की इस दमदार हॉरर सीरीज को देखकर मिलेगा डर का फुल डोज, IMDb पर मिली है टॉप रेटिंग
पठान 2
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की हिट फिल्म पठान का सीक्वल भी इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देगा। पठान 2 में एक बार फिर शाहरुख के साथ दीपिका की जोड़ी देखने को मिलेगी।
महावतार
विक्की कौशल की मच अवेटेड फिल्म महावतार में भी दीपिका पादुकोण लीड किरदार की भूमिका निभा सकती हैं। फिलहाल मूवी में उनके किरदार को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, रिपोर्ट में दीपिका का नाम फाइनल बताया जा रहा है।
इतना ही नहीं, दीपिका के पास अल्लू अर्जुन के साथ एक और फिल्म भी है। वहीं, अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 में भी एक्ट्रेस महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ सकती हैं।
