Deepika Padukone wants to be mother: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बॉलीवुड के फेवरेट कपल हैं। दोनों को साथ देखना और इनकी केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती है। इनके प्यार की शुरुआत साल 2012 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ के सेट से शुरू हुई थी। इसके बाद कपल ने 14-15 नवंबर को साल 2018 में शादी कर ली थी। अब इनकी वेडिंग को 5 साल हो चुका है और फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं कि दोनों फैमिली प्लानिंग कब शुरू कर रहे हैं। अब इसी पर एक्ट्रेस ने खुलकर बात की है। वो इसके लिए काफी एक्साइटेड दिखी हैं।
दीपिका पादुकोण ने हाल ही में वोग सिंगापुर को दिए इंटरव्यू में फैमिली प्लानिंग को लेकर बात की है। इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि वो और रणवीर सिंह बच्चे काफी पसंद करते हैं और उस दिन का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं। जब वो अपनी फैमिली की शुरुआत करेंगे। एक्ट्रेस ने बताया कि जब भी वो अपने परिवार वालों से मिलती हैं जैसे चाचा-चाची और फैमिली फ्रैंड्स सभी उन्हें देखकर कहते हैं कि वो अभी तक नहीं बदलीं। उनका सेलिब्रिटी की तरह व्यवहार नहीं रहता है। उनका मानना है कि वो सबसे पहले एक बेटी, बहन हैं और खुद को बदलना नहीं चाहती हैं। उनके परिवार ने ही उन्हें जमीन से जोड़े रखा है।

दीपिका ने कहा कि वो और रणवीर अपने बच्चे को यही संस्कार देकर बड़ा करना चाहते हैं। अब दीपिका ने जिस तरह से फैमिली प्लानिंग को लेकर खुलकर अपनी बातें कहीं उससे एक बात तो साफ जाहिर है कि वो जल्द ही फैमिली प्लानिंग करने वाली हैं और इसके लिए काफी एक्साइटेड भी हैं।
क्या है दीपिका का वर्कफ्रंट?
बहरहाल, अगर इसके अलावा दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो पिछले साल एक्ट्रेस को शाहरुख खान के साथ ‘पठान’ में देखा गया था। इसमें एक्ट्रेस की भगवा बिकिनी को लेकर काफी बवाल हुआ था हालांकि, फिल्म हिट रही थी। इसमें उन्हें एक्शन मोड में देखा गया था और इसमें उनके किरदार को भी लोगों ने काफी पसंद किया था। फिल्म हिट रही थी। अब दीपिका इन दिनों फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर चर्चा में है। इसमें वो ऋतिक रोशन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली हैं। इसे रिपब्लिक डे के मौके पर 26 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। मूवी के ट्रेलर में एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज देखने के लिए मिला था, जिसे फिल्म में देखने के लिए फैंस काफी बेताब हैं।