अपनी राय को लेकर बेहद बेबाक और ईमानदार रहने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने हाल ही में हॉलीवुड में अपने सफर के बारे में खुलकर बात की। दीपिका ने बताया कि दुनिया के दूसरे छोर पर रहने वाले लोगों के मन में आज भी भारत की एक पुरानी छवि है। इसके साथ ही उन्होंने हॉलीवुड में खुद के साथ होने वाले भेदभाव के बारे में भी बताया।

हाल ही में सीएनबीसी टीवी18 के एक कार्यक्रम के दौरान, दीपिका से भारत को ग्लोबल मंच पर लाने के उनके सचेत प्रयासों के बारे में पूछा गया। दीपिका ने कहा, “मैं कहूंगी कि यह बहुत सोच-समझकर किया गया है। मैं भारत को दुनिया के सामने लाने को लेकर बहुत स्पष्ट थी, लेकिन जिस भारत को मैं जानती हूं, वह ऐसा नहीं है। उदाहरण के लिए, हॉलीवुड में जाना और कुछ ऐसी चीजें करना जो हमसे उम्मीद की जाती हैं या जो ग्लोबल ऑडियंस के हिसाब से करना, कुछ ऐसा है जो मैं कभी नहीं करना चाहती थी।”

बता दें कि दीपिका ने 2017 में आई “XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर केज” से हॉलीवुड में कदम रखा था। तब से, दीपिका ने कई इंटरनेशनल ब्रांड साइन किए हैं और ग्लोबल मंच पर लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। उन्होंने बताया कि पश्चिमी देशों में ट्रैवल के दौरान, उन्होंने अकसर देखा है कि लोगों के मन में भारतीयों के बारे में एक बहुत ही पुरानी और घिसी-पिटी छवि है। दीपिका ने बताया कि उन्हें उनके टैलेंट को देखते हुए काम नहीं मिला, बल्कि घिसी-पिटी रोल दिए गए।

यह भी पढ़ें: हिंदू रीति-रिवाज से हुआ ज़रीन खान का अंतिम संस्कार, जानें मुस्लिम होते हुए भी क्यों किया गया दाह संस्कार?

दीपिका ने आगे कहा, “मैं बिल्कुल स्पष्ट थी कि मैं यह काम अपने तरीके से और अपनी शर्तों पर करूंगी। क्या इसमें ज्यादा समय लगा? हां, लगा। हाल ही में एक इंटरव्यू में मैंने अपने लुई वीटॉन अभियान के बारे में बात की थी। सनसेट बुलेवार्ड पर जगह-जगह उनके होर्डिंग लगे थे। मैं उस समय लॉस एंजिल्स में थी, और मुझे अजीब लगा, लेकिन साथ ही मुझे गर्व भी हुआ। एक वैश्विक लक्ज़री ब्रांड के होर्डिंग पर एक भूरे रंग का चेहरा देखकर अच्छा लगा। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा था, और यह हर एक भारतीय महिला की जीत जैसा लगा।”

दीपिका ने कहा, “मुझे लगता है कि हर बार जब मैं वेस्टर्न कंट्री में जाती थी, तो मुझे भारत के बारे में उनकी धारणा परेशान करती थी। यह उस देश से बहुत अलग है जिसे मैं जानती हूं। मैंने उन सभी घिसी-पिटी बातों का अनुभव किया है। चाहे वह कास्टिंग को लेकर हो, या हमारे बोलने के तरीके को लेकर हो या मेरी त्वचा के रंग को लेकर हो।”

यह भी पढ़ें: सामंथा रुथ प्रभु ने राज निदिमोरू के साथ कंफर्म किया अपना रिश्ता? एक्ट्रेस की नई पोस्ट ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

दीपिका साल 2020 से लग्जरी ब्रांड लुई वुइटन से जुड़ी हुई हैं। एले की एक रिपोर्ट के अनुसार, कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान इस ब्रांड के लिए उत्पन्न मीडिया इम्पैक्ट वैल्यू में दीपिका का 25 प्रतिशत से ज्यादा योगदान रहा। वह कार्टियर, लेवीज, एडिडास, हिल्टन होटल्स, डायसन जैसे कई ब्रांड्स का भी प्रचार करती हैं।