Deepika Padukone On Charges for Jawan: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika padukone) ने हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) में कैमियो किया था। इस मूवी के जरिए दोनों की जोड़ी साल 2023 में दूसरी बार पर्दे पर दिखी। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स में खबरें थी कि एक्ट्रेस ने इस फिल्म में कैमियो करने के लिए 15 करोड़ रुपए बतौर फीस चार्ज किए हैं। ऐसे में अब उन्होंने इस पर अपना रिएक्शन दिया है और खुलासा किया है। आइए बताते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा…?
दीपिका पादुकोण ने हाल ही में ‘द वीक’ से बातचीत की। इस दौरान एक्ट्रेस ने कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि उन्होंने ‘जवान’ के लिए एक भी रुपए बतौर फीस नहीं ली है। दीपिका ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने फिल्म ’83’ के लिए फीस नहीं ली थी। इसके पीछे उनका उद्देश्य महिलाओं को ट्रीब्यूट देना का था। उन्होंने उन महिलाओं का सपोर्ट किया, जिन्होंने अपने पति को सपोर्ट करने के लिए खुद से समझौता किया। इसके अलावा एक्ट्रेस ने कहा कि वो किंग खान और रोहित शेट्टी की फिल्मों में स्पेशल अपीयरेंस के लिए मौजूद हैं।
शाहरुख और खुद को लकी मानती हैं दीपिका
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण, शाहरुख के साथ शानदार बॉन्ड शेयर करती हैं। उनका मानना है कि वो और शाहरुख एक-दूसरे के लिए लकी चार्म हैं। इतना ही नहीं वो कहती हैं कि दोनों का बॉन्ड इन सब से ऊपर है। लकी चार्म के साथ-साथ वो दोनों एक-दूसरे पर काफी भरोसा भी करते हैं।
400 करोड़ के करीब पहुंची ‘जवान’
वहीं, अगर शाहरुख खान की ‘जवान’ के बॉक्स ऑफिस की बात की जाए तो इसका डंका दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर बज रहा है। फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है और पहले हफ्ते में ही 369.22 करोड़ का बिजनेस किया है। रिलीज के दूसरे हफ्ते भी फिल्म का जलवा बरकरार है। वहीं, इसकी रिलीज को 8 दिन हो चुके हैं और अभी तक इसका इंडिया में कुल कलेक्शन 388.72 करोड़ हो गया है। ऐसे में ये जल्द ही 400 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर जाएगी। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 600 करोड़ से ज्यादा हो गया है।
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण ने अपने करियर की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से की थी। इसे 2008 में रिलीज किया गया था। इसमें एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग, लुक और खासतौर से डिंपल से सभी को दीवाना बना लिया था। इसके बाद दोनों की जोड़ी ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में नजर आई थी।