हाल ही में जब इंफोसिस के को-फाउंडर एन आर नारायण मूर्ति ने हफ्ते में 70 घंटे काम करने की सलाह लोगों को दी तो इसे लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी, देश-विदेश में इसे लेकर् काफी बहस हुई और अब एक और बड़ी कंपनी के चेयरमैन ने ऐसा बयान दिया है जो चर्चा में है। एल एंड टी कंपनी के चेयरमैन ने अपने कर्मचारियों के साथ बातचीत करते हुए सुझाव दिया है कि हर किसी को हफ्ते में 90 घंटे काम करना चाहिए। L&T Chairman एस एन एसएन सुब्रह्मण्यन ने तो यहां तक कह दिया कि ‘घर पर रहकर आखिर कितनी देर तक अपनी पत्नी को निहारोगे? हफ्ते में 90 घंटे काम करो।’ अब इस मामले पर दीपिका पादुकोण ने जवाब दिया है। दीपिका पादुकोण ने इस पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है।
इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए दीपिका पादुकोण ने लिखा है, ”हैरानी होती है कि इतनी सीनियर पोजीशन पर बैठे लोग भी ऐसे स्टेटमेंट देते हैं। मेंटल हेल्थ मैटर करती है।”
दीपिका पादुकोण ने जो इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है वो जर्नलिस्ट Faye D’Souza की है। जहां उन्होंने एस एन सुब्रमण्यन का बयान शेयर किया है। एस एन सुब्रमण्यन ने अफसोस जाहिर किया है कि वो अपने कर्मचारियों को संडे को काम नहीं करा पाते हैं। उन्होंने अपने कर्मचारियों से बात करते हुए कहा कि मुझे अफसोस है कि मैं संडे को आप लोगों को काम नहीं करा पाता हूं क्योंकि मैं खुद संडे को काम करता हूं। तुम लोग घर पर बैठकर क्या करते हो? कब तक अपनी वाइफ को निहारोगे? ऑफिस आओ और काम शुरू करो।
इसके साथ ही दीपिका ने ‘एलएंडटी’ का एक और बयान भी शेयर किया, जिसमें लिखा था कि एलएंडटी में राष्ट्र निर्माण हमारे जनादेश का मूल है। 8 दशकों से ज्यादा समय से हम भारत के बुनियादी ढांचे, उद्योगों और तकनीकी क्षमताओं को आकार दे रहे हैं। हमारा मानना है कि यह भारत का दशक है, एक ऐसा समय जिसमें प्रगति को आगे बढ़ाने और विकसित राष्ट्र बनने के हमारे साझा दृष्टिकोण को साकार करने के लिए सामूहिक समर्पण और प्रयास की आवश्यकता है।
चेयरमैन का ये बयान इस बड़ी महत्वाकांक्षा को दर्शाती है, जिसमें इस बात पर जोर दिया गया है कि असाधारण परिणामों के लिए असाधारण प्रयास की आवश्यकता होती है। एलएंडटी में, हम एक ऐसी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं जहां जुनून, उद्देश्य और प्रदर्शन हमें आगे बढ़ाते हैं। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि और उन्होंने इसे और भी बदतर बना दिया।