दीपिका पादुकोण ने MAMI (Mumbai Academy Of The Moving Image) के पद से इस्तीफा दे दिया है। एक्ट्रेस ने पद छोड़ने के जानकारी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी है। दीपिका ने अपने स्टेटमेंट में पद छोड़ने की वजह काम को लेकर अपनी कमिटमेंट बताया। उन्होंने कहा कि इस पद को वो अपनी अटेंशन नहीं दे पा रही हैं। दीपिका पादुकोण ने साल 2019 में किरण राव को रिप्लेस कर MAMI के चेयरपर्सन का पद ग्रहण किया था।

अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में दीपिका ने लिखा, ‘MAMI के बोर्ड में होने के नाते और बतौर चेयरपर्सन सेवा करना बेहद शानदार अनुभव रहा। दुनिया भर से सिनेमा और प्रतिभा को साथ मुंबई में लाना, एक कलाकार के तौर पर मेरे लिए यह मजबूती देने वाला था, ये मेरा दूसरा घर था। हालांकि, मुझे यह एहसास हुआ है कि अपने हालिया काम के साथ, MAMI को उतना अटेंशन और फोकस नहीं दे पा रही हूं, जितनी जरूरत है।’

दीपिका आगे लिखती हैं, ‘मैं यह जानकर इससे अलग हो रही हूं कि MAMI बेस्ट हाथों में है। एकेडमी के साथ मेरा जुड़ाव और रिश्ता जीवन भर रहेगा।’ आपको बता दें कि MAMI एक सार्वजनिक ट्रस्ट है जो वार्षिक मुंबई फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करता है।

दीपिका पादुकोण के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो, उनका शेड्यूल सचमुच काफी बिजी रहने वाला है। वो शकुन बत्रा की फिल्म कर रही हैं जिसके टाइटल की अभी घोषणा नहीं हुई है। शाहरुख खान की अवेटेड फिल्म पठान में भी दीपिका पादुकोण नजर आनेवाली हैं।

 

वो अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म इंटर्न में भी काम कर रहीं हैं। अमिताभ बच्चन के साथ दीपिका की फिल्म पीकू को लोगों का बहुत प्यार मिला था और इस फिल्म ने कई अवॉर्ड भी जीते थे।

 

वो प्रभास और ऋतिक रोशन के साथ जल्द ही एक फिल्म के शूटिंग की शुरुआत भी करने वाली हैं। रणवीर कपूर के साथ फिल्म 83 में दीपिका दिखेंगी। यह फिल्म पहले ही रिलीज होने वाली थी लेकिन कोविड के कारण इसकी रिलीज़ रुकी हुई है। मेकर्स ने बताया है कि अब यह फिल्म 4 जून 2021 को रिलीज होगी। रणवीर इस फिल्म में कपिल देव के किरदार में नजर आएंगे।