बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी आगामी फिल्म तमाशा की शुटिंग पर फिल्म के सह-कलाकार रणबीर कपूर के साथ नज़र आईं।

इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है। इस फिल्म की कुछ शूटिंग दिल्ली के हौजखास गांव इलाके में हुई। शूटिंग के दौरान दीपिका ने सफेद कॉलर वाला नीले रंग का स्वेटर और गहरे रंग की पैंट पहन रखी थी।

रणबीर कपूर तमाशा फिल्म में वेद साहनी के किरदार में नज़र आएंगे. जबकि दीपिका एक जिद्दी लड़की का किरदार निभाएंगी।

अभी तक इस फिल्म की शूटिंग क्रोएशिया, फ्रांस, शिमला और कोलकाता में हुई है। साल के अंत में यह फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी।