बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज का दिन उनके लिए बेहद ही खास रहा। बर्थडे के मौके पर एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ का फर्स्ट लुक प्रोमो जारी किया गया, जिसमें उनका दमदार एक्शन और ट्रांसफॉर्मेशन देखने के लिए मिला। इस लिहाज से आज के दिन रणवीर सिंह के लिए बेहद ही खास रहा। बर्थडे के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म का टीजर पाकर फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। ये उनके लिए किसी तोहफे से कम नहीं रहा। लेकिन, इसी बीच जहां फैंस और क्रिटिक्स ने उनकी तारीफ की और जन्मदिन विश किया वहीं, पत्नी दीपिका पादुकोण की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया, जो कई सवाल खड़े कर रहा है।
दरअसल, रणवीर सिंह जन्मदिन और फिल्म ‘धुरंधर’ के टीजर रिलीज से पहले अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट को डिलीट करने को लेकर चर्चा में थे। उन्होंने बर्थडे से ठीक एक दिन पहले ही सारी इंस्टाग्राम पोस्ट को डिलीट कर दिया था। इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्रॉस तलवार के साथ 12:12 की पोस्ट शेयर की थी, जिसे लेकर लोगों ने काफी सवाल उठाए थे। आखिर क्या चल रहा है कि पहले इंस्टाग्राम से सारी पोस्ट डिलीट की फिर ऐसी स्टोरी भी शेयर की। यहां तक कि कई लोगों ने दीपिका पादुकोण के साथ रणवीर के रिश्ते में मनमुटाव पर सवाल भी उठाया। हालांकि, इस पर दोनों ही एक्टर्स की ओर से अब तक कोई रिएक्शन नहीं सामने आया।

एक-दूसरे को कर रहे फॉलो, मगर दीपिका ने नहीं की कोई पोस्ट
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो तो कर रहे हैं लेकिन रणवीर सिंह के इंस्टाग्राम पोस्ट को डिलीट करने से हलचल मच गई है। वहीं, रणवीर सिंह के बर्थडे पर दीपिका की ओर से कोई पोस्ट ही नहीं शेयर की गई और ना तो फिल्म ‘धुरंधर’ के टीजर पर एक्ट्रेस ने अपनी कोई प्रतिक्रिया दी। ये दोनों ही चीजें फैंस के मन में सवाल पैदा कर रहे हैं कि आखिर ये सब क्यों हुआ और क्या हो रहा है? आखिर मामला क्या है? रणवीर के लिए इतना खास दिन होने के बाद भी दीपिका का कोई रिएक्शन नहीं है। हालांकि, जब तक उनका इस पर कोई रिएक्शन नहीं आ जाता तब तक उनके रिश्ते पर कुछ भी कहना उचित नहीं होगा। ऐसे में उनके रिएक्शन का इंतजार करना होगा।