पिछले कुछ दिनों से ‘जस्ट लुकिंग लाइक ए वाव’ ट्रेंड सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इसपर दीपिका पादुकोण ने भी एक वीडियो बनाया था, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ। देखते ही देखते दीपिका के वीडियो ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ के ट्रेलर से ज्यादा दीपिका का वीडियो देखा गया है। एक्ट्रेस का वीडियो 190 मिलियन बार देखा गया है।
सलमान खान की फिल्म के ट्रेलर को यश राज फिल्म के यूट्यूब चैनल पर करीब 67 मिलियन बार देखा गया है। दीपिका ने करीब एक हफ्ते पहले ये वीडियो शेयर किया था, जबकि Tiger 3 के ट्रेलर को रिलीज हुए तीन हफ्ते हो चुके हैं। लेकिन एक्ट्रेस के वीडियो ने बहुचर्चित फिल्म के ट्रेलर को पछाड़ दिया है।
दीपिका के वीडियो पर तमाम सेलिब्रिटीज ने कमेंट्स किए थे। सबसे पहला कमेंट उनके पति एक्टर रणवीर सिंह का था। दीपिका के बाद तमाम एक्टर्स ने इस ट्रेंड पर रील बनाई। कॉमेडियन भारती सिंह, दृष्टि धामी, दिव्यांका त्रिपाठी समेत कई लोगों ने इस ट्रेंड को फॉलो किया। आम लोग भी इसपर जमकर रील्स बना रहे हैं।
कैसे शुरू हुआ ये ट्रेंड?
ये ट्रेंड जैसमीन कौर नाम की एक बिजनेसवुमन से शुरू हुआ। जो कपड़ों का बिजनेस करती है और सोशल मीडिया के जरिए ऑनलाइन ग्राहकों के लिए नए-नए आउटफिट्स शो करती है। जैसमीन का ड्रेसेस दिखाने का तरीका काफी मजेदार है। वह जिस तरह ड्रेस के कलर बताती हैं वह काफी वायरल होता है। उनका एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वह येलो और गुलाबी रंग का सूट दिखाते हुए उसकी तारीफ कर रही थीं। देखते ही देखते लोगों ने इसपर रील बनाना शुरू किया और वह रातों रात मशहूर हो गईं।
बात अब दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की करें तो वह आखिरी बार शाहरुख खान के साथ ‘जवान’ में नजर आई थीं। इसके बाद वह ऋतिक रोशन और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म जनवरी 2024 में रिलीज होने वाली है। ‘पठान’ के बाद फाइटर’ पादुकोण की बड़ी थिएटर रिलीज होने वाली है।