Deepika Padukone At The Kapil Sharma Show: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, धैर्य करवा और सिद्धांत चतुर्वेदी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गहराइयां’ का प्रमोशन करने में बिजी हैं। इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में ये कपिल शर्मा के शो में दिखाई देने वाले हैं। इस एपिसोड का वीडियो सामने आया है जिसमें कपिल शर्मा के लॉकडाउन में बेटे के जन्म होने पर मजाक बनाया जा रहा है।
प्रोमो में कपिल दीपिका के साथ फ्लर्ट करते और रणवीर सिंह से उनकी शादी को लेकर चिढ़ाते नजर आए। दीपिका ने कपिल के बारे में बात करते हुए अर्चना पूरन सिंह से कहा, ‘सर तो कब के आगे बढ़ गए। दीपिका का इशारा इस दौरान कपिल शर्मा की फैमिली प्लानिंग की ओर था।”
कपिल शर्मा ने पर जवाब दिया, “आप लोग तो लॉकडाउन में इतनी सारी फिल्म में बना रहे थे, मैं तो बिलकुल फ्री था, इसलिय हमने भी वो प्रोड्यूस कर लिया जो हम कर सकते थे। आप लोग उस दौरान फिल्में बना रहे थे लेकिन मैं तो खाली था। इसलिए, मैंने वह किया जो मैं कर सकता था।” कपिल के इस रिएक्शन पर हर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है।
इसके साथ ही इस आने वाले एपिसोड की बात करें तो मंच पर आते ही कपिल ने दीपिका के लिए ‘हमें तुमसे प्यार कितना’ गाना भी गाया। कपिल अक्सर ही अपने सिंगिंग टैलेंट से भी फैंस को खुश करते रहते हैं।
दीपिका पादुकोण की फिल्म की बात करें तो इसे शकुन बत्रा द्वारा निर्देशित किया गया है। ‘गहराइयां’ एक रिलेशनशिप ड्रामा है, जो 11 फरवरी को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने वाली है। यह फिल्म चार मिलेनियल किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी ज़िंदगी उलझ जाती है। दीपिका अलीशा के किरदार में दिखाई देने वाली हैं। जब अलीशा का अपने साथी करण के साथ रिलेशन से परेशान हो जाती हैं, तो उसे अपनी कजिन के मंगेतर ज़ैन से प्यार हो जाता है।
इसके साथ ही आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण हाल ही में अपनी ड्रेस को लेकर भी विवादों में आ गई थीं। फ्रेडी बर्डी, ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म ‘गहराइयां’ के प्रमोशन के दौरान दीपिका पादुकोण की फैशन का मजाक बनाया। जबकि दीपिका ने भी काफी सहज तरीके से पलटवार किया, लेकिन दोनों के बीच का झगड़ा कम होता नहीं दिख रहा है। गुरुवार तक, फ्रेडी ने दीपिका पर एक और अप्रत्यक्ष रूप से चुटकी ली, जब उन्होंने अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘हर कोई आपको जज नहीं कर रहा है। कोई आपको सच बता रहा है!’