Deepika Padukone JNU Visit, Chhapaak: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म छपाक से ज्यादा JNU प्रोटेस्ट को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच क्रिकेटर से राजनेता बने दिल्ली के विधायक गौतम गंभीर ने दीपिका पादुकोण को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक इंटरव्यू के दौरान गौतम गंभीर ने दीपिका पादुकोण पर तंज कसते हुए कहा कि विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ खड़े होने से बेहतर अगर वो रेप पीड़िता के परिवार से भी मिल लेतीं तो बेहतर होता।
गौतम गंभीर ने इससे पहले अपने ट्विटर हैंडल के जरिए ट्वीट करते हुए लिखा कि आखिरकार भारत की बेटी को इंसाफ मिल गया। मालूम हो कि दीपिका बीते मंगलवार दीपिका पादुकोण जेएनयू कैंपस में पहुंची थी। इस दौरान वो विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ खड़ी दिखाई दीं वहीं दीपिका घायल छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष से भी मिली थीं। इस बीच सीपीआई नेता कन्हैया कुमार, दीपिका के सामने आजादी के नारे लगाते हुए नजर आए।
बता दें कि दीपिका ने जेएनयू में किसी प्रकार का कोई बयान नहीं दिया। वहीं दीपिका के इस कृत्य के बाद सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया तो कुछ लोग उनके समर्थन में खड़े नजर आए। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर #isupportdeepika और #boycottdeepika जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे। दीपिका के जेएनयू जाने पर कुछ लोगों का मानना है, कि दीपिका ने ऐसा अपनी फिल्म छपाक के प्रमोशन के लिए किया होगा।
गौरतलब है कि मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म छपाक 10 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के अलावा विक्रांत मैसे भी नजर आएंगे। दीपिका इस फिल्म में एसिड अटैक विक्टिम लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका में नजर आएंगी।
