दीपिका पादुकोण को लेकर खबर आ रही है कि उन्हें ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल से बाहर कर दिया गया है। फिल्म के प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज ने इसकी आधिकारिक घोषणा की है। मेकर्स ने की तरफ से कहा गया है कि दीपिका के साथ एक निर्णय पर नहीं आ सके। ये फिल्म 2027 में रिलीज होने वाली थी और कथित तौर पर, इसके दूसरे भाग के कुछ हिस्से भी शूट हो चुके थे। हालांकि, अब इसकी मुख्य अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी।
मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। उनका कहना है कि ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी फिल्म के लिए पूर्ण समर्पण की आवश्यकता होती है। इसके अलावा, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दीपिका ने फिल्म के लिए 8 घंटे की शिफ्ट की मांग की थी, जो मेकर्स को स्वीकार्य नहीं थी। ये खबर दीपिका के फैंस के लिए शॉकिंग है।
वैजयंती मूवीज के आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा गया है, “ये आधिकारिक रूप से घोषित करना है कि दीपिका पादुकोण #कल्कि2898एडी के आगामी सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद, हमने अलग होने का फैसला किया है। पहली फिल्म बनाने की लंबी यात्रा के बावजूद, हम साझेदारी नहीं बना सके और कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्म इसके लिए कमिटमेंट और उससे अधिक की मांग करती है। हम उनकी भविष्य की परियोजनाओं के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”
यह भी पढ़ें: दिशा पाटनी के पिता ने सीएम योगी को कहा धन्यवाद, बोले- जैसा उन्होंने मुझे विश्वास दिलाया था…
क्यों फिल्म का हिस्सा नहीं हैं दीपिका?
मेकर्स ने इस बात का साफ खुलासा नहीं किया है कि दीपिका को फिल्म से बाहर क्यों किया गया है, लेकिन उन्हें लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इससे पहले दीपिका फिल्म Spirit से बाहर हुई थीं और उस वक्त वजह उनकी 8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड थी। अब तमाम रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दीपिका ने इस फिल्म के लिए भी इसी तरह की डिमांड रखी थी। हालांकि पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस 5 स्टार ट्रीटमेंट चाहती थीं। उन्हें अपनी फीस में 25% बढ़ोतरी चाहिए थी, वो अपने साथ 25 लोगों की टीम चाहती थीं। हालांकि एक्ट्रेस की तरफ से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: ‘सलमान खान घोषित अपराधी है’, ‘दबंग’ डायरेक्टर ने खान परिवार पर लगाए कई गंभीर आरोप
आपको बता दें कि दीपिका ने कल्कि 2898 एडी’ में सुमति का रोल निभाया था। उन्हें फिल्म में एक गर्भवती महिला के रूप में दिखाया था। उनका रोल काफी पसंद किया गया था, खास बात ये थी कि जिस वक्त दीपिका ने इस फिल्म की शूटिंग की थी उस वक्त वो रियल लाइफ में भी प्रेग्नेंट थीं।