दीपिका पादुकोण सर्वाधिक ब्रांड्स को इंडोर्स करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस बन गई हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सोनम कपूर के नाम था, लेकिन हाल ही में एक मोबाइल कंपनी के साथ इंडोर्समेंट डील साइन करने के बाद अब यह रिकॉर्ड दीपिका की झोली में आ गिरा है। बता दें कि दीपिका कुल 18 ब्रांड्स को इंडोर्स करती हैं। मालूम हो कि xXx: Return of Xander से हाल ही में अपना हॉलीवुड डेब्यू करने वाली दीपिका पादुकोण इस वक्त दुनिया भर में अपना नाम रोशन कर रही हैं। फिल्म में दीपिका हॉलीवुड सुपरस्टार विन डीजल के साथ नजर आ रही हैं। इंडस्ट्री ट्रैकर रमेश बाला ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके बताया- दीपिका पादुकोण के पास 18 से ज्यादा टॉप ब्रांड्स के इंडोर्समेंट्स हैं… यह उन्हें भारत में सबसे ज्यादा ब्रांड्स का इंडोर्समेंट करने वाली सेलेब बनाता है।
मालूम हो कि दीपिका नाइकी, तनिष्क, विस्तारा जैसी ब्रांड्स के अलावा अब ओप्पो का भी प्रमोशन करेंगी। वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका जल्द ही संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म पद्मावती में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग राजस्थान में शुरू की गई थी और पहला सीन दीपिका पादुकोण पर ही फिल्माया गया था। दीपिका फिल्म में रानी पद्मावती का किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म में दीपिका के अलावा रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
शाहिद कपूर ने पद्मावती के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की काफी तारीफें की। हालांकि घोषणा के बाद से ही निर्देशक की यह फिल्म कुछ मुश्किलों में फंस गई है। शूटिंग पर दूसरी बार हमला किया गया। साल की शुरुआत में पहले जयपुर में करणी सेना द्वारा जबकि दूसरी बार कोल्हापुर में कुछ अज्ञात लोगों ने अंजाम दिया। जब शाहिद से सेट की परिस्थिति और क्रू मेंबर्स के बीच चल रही टेंशन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- मैं केवल सेट पर वापस जाने की उम्मीद कर रहा हूं। उम्मीद करता हूं कि लोग फिल्म को जज करने के लिए इसे देखने का इंतजार करेंगे क्योंकि इसे लेकर पहले से ही बहुत सारी बातें मन में बैठी हुई हैं।
. @deepikapadukone has 18 Top brand endorsements.. Making her the celeb with highest brand endorsements in #India.. ? pic.twitter.com/z1A3WY9YP0
— Ramesh Bala (@rameshlaus) March 24, 2017