Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण की फिल्म आ रही है ‘छप्पाक। ऐसे में दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए अपने घर से निकल पड़ीं हैं। ‘दीपिका ने शायद जल्दबाजी में ध्यान नहीं दिया कि वह क्या पहनके घर से बाहर निकल रही हैं।’ ये हम नहीं सोशल मीडिया पर दीपिका को देख कर लोग कह रहे हैं। जी हां, सोशल मीडिया दीपिका की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैंजिसमें उन्होंने व्हाइट शर्ट के ऊपर ब्रालेट पहनी हुई है।
अपनी अपकमिंग फिल्म Chhapaak के प्रमोशन के लिए आईं दीपिका पादुकोण को लेकर कहा जा रहा है कि वह सेंसेटिव इशू पर बनी फिल्म प्रमोट करने आई हैं, उन्हें अपने कपड़ों का ध्यान रखना चाहिए। तो किसी ने कहा- ‘दीपिका क्या सच में, ऐसे कपड़े में सब्जी लेने भी कोई नहीं जाता।’
दीपिका की फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में आ रही है। कुछ दिनों पहले ही फिल्म का ट्रेलर सामने आया था। इस फिल्म के ट्रेलर को देख कर फैंस के रूह कंडे तक खड़े हो गए थे। ये फिल्म एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी की जिंदगी पर आधारित है।
दीपिका ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है। दीपिका अकसर जिस फिल्म को करती हैं वह उस रंग रूप में ढल जाती हैं, प्रमोशनल एक्टिविटी में भी दीपिका वैसे ही अंदाज में नजर आती हैं। ऐसे में दीपिका को छप्पाक के प्रमोशन के लिए ऐसे कपड़े पहने देख देखें लोगों ने कैसे कमेंट कर रिएक्ट किया:-
दीपिका पादुकोण के इस फोटो को देकर लोग रिएक्ट कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि दीपिका का अब तक का सबसे डिजास्टर ड्रेस है। किसी ने कहा- ‘दीपिका इस ड्रेस में खुद ही कंफर्टेबल फील नहीं कर रही है, जूतों में भी नहीं चल पा रही है।’
एक अन्य यूजर ने लिखा- अरे इसे अंदर पहनते हैं बाहर से नहीं। तो किसी ने कहा- अरे यार दीपू ये क्या पहन लिया तुमने? ऐसे में दीपिका को ट्रोल करने वाले लोगों को जवाब देने के लिए दीपिका सपोर्टर्स आगे आए।
दीपिका के फैंस कहने लगे- दीपिका आपका पहनावा बाकी लोगों से बिलकुलअलग है। इस वजह से लोग आपसे जलते हैं। तो किसी ने कहा- दीपिका पादुकोण तुम कुछ भी पहनती हो वह अजूबी बन जाता है परफेक्ट स्टाइल स्टेटमेंट।