Deepika Padukone, Ranbir Kapoor: दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर को साथ में लव रंजन के घर के बाहर देखा गया था। खबरें सामने आने लगीं कि दीपिका और रणबीर अब लव रंजन की अपकमिंग फिल्म में नजर आ सकते हैं। इस बीच रणबीर और दीपिका की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं। इसी के बाद से ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। अब दीपिका के फैंस उनसे नाराज हो गए हैं! कड़े स्वर में फैंस कह रहे हैं कि वह इस प्रोजेक्ट में काम नहीं कर सकतीं।
ऐसे में ट्विटर पर #notmydeepika ट्रेंड चलने लगा। फैंस अपने पोस्ट के साथ हैशटैग ‘नॉट माय दीपिका’ के साथ अपना मैसेज लिखते दिखे जिसमें वह कह रहे हैं दीपिका तुम ऐसा काम मत करो। कई पोस्ट में लिखा गया – ‘दीपिका तुम अपने काम से हमेशा सबका दिल जीतती हो। तुम सही फैसला लो।’तो वहीं कुछ फैंस गुस्से में दीपिका को कहते दिखे- ‘दीपिका तुम अपने उसूलों से अब हट रही हो। अपने फैसले पर दोबारा विचार करो।’
दरअसल, दीपिका के फैंस इस बात से नाराज हैं कि दीपिका लव रंजन की फिल्म में काम कर रही हैं। साल 2018 में लव रंजन पर मीटु कैंपेन के दौरान प्रताड़ना का आरोप लगा था। ऐसे में दीपिका के फैंस दीपिका को याद दिलाते दिखाई दे रहे हैं कि वह अपने उसूलों से पीछे कैसे हट सकती हैं।
बता दें, रणबीर दीपका को लेकर खबर है कि वह जल्द ही लवरंजन की अनटाइटल्ड फिल्म में साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में अजय देवगन भी होंगे। अजय फिल्म में रणबीर कपूर के पिता की भूमिका अदा करेंगे। लव रंजन ने साल भर पहले एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें रणबीर अजय देवगन के साथ नजर आए थे।
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण अब तक कई सारी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। ऱणबीर दीपिका के रिलेशनशिप के वक्त से लेकर ब्रेकअप तक दीपिका रणबीर को फैंस ने साथ देखना पसंद किया है। अब दीपिका रणबीर कपूर के साथ लव रंजन की फिल्म में अगर काम करती हैं तो ये उन दोनों की साथ में चौथी फिल्म होगी। इससे पहले रणबीर दीपिका की जोड़ी फिल्म बचना ए हसीनो, ये जवानी है दीवानी और तमाशा में साथ देखा गई है।