रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एक्स ओनर विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दीपिका पादुकोण को डेट कर चुके सिद्धार्थ ने हैलोवीन के मौके पर अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जैस्मिन के साथ सगाई कर ली है।

इस मौके की लेटेस्ट तस्वीरों को सिद्धार्थ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। मॉडल और एक्टर सिद्धार्थ माल्या की तस्वीरें वायरल हो रही है।

सिद्धार्थ ने शेयर की तस्वीरें

सिद्धार्थ माल्या ने अपने इंस्टादग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरे शेयर की है। पहली तस्वीर में एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी फोटो में जैस्मिन डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती हुई नजर आई हैं। फोटोज में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। फोटोज में सिद्धार्थ ने ऑरेंज कलर के पंपकिन कॉस्ट्यूम में नजर आ रहे हैं। वहीं उनकी मंगेतर ने पर्पल ड्रेस पहनी हुई है।

एक्टर की तस्वीरों को कटरीना कैफ की बहन ईशा कैफ और एक्ट्रेस अनुशा दांडेकर ने लाइक किया है। बता दें कि जैस्मिन और सिद्धार्थ लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों लिव-इन में रहते हैं। कपल अकसर ही सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते नजर आते हैं। दोनों ने अभी तक अपनी शादी की तारीख की घोषणा नहीं की है।

दीपिका पादुकोण को डेट कर चुके हैं सिद्धार्थ

बता दें कि एक सिद्धार्थ माल्या और दीपिका पादुकोण रिलेशनशिप में थे। जब दीपिका का रणबीर से ब्रेकअप हो चुका था। दोनों की जोड़ी उस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में आई थी, जब स्टेडियम में आईपीएल मैच के दौरान दोनों एक-दूसरे को किस करते दिखे थे। दोनों अकसर आईपीएल पार्टीज़ और अन्य पब्लिक इवेंट में भी साथ नजर आते थे।

दोनों के बीच सबकुछ सही चल रहा था, लेकिन एक दिन अचानक दीपिका ने सिद्धार्थ के साथ ब्रेकअप की घोषणा कर दी थी। दीपिका ने इसकी वजह स्टेटस और क्लास को बताया था। दीपिका ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि ‘सिद्धार्थ का बिहेवियर अजीब हो गया था। आखिरी बार जब हम डिनर डेट पर गए थे तो उसने मुझे बिल पे करने को कहा था। यह मेरे लिए काफी शर्मनाक था।’