एटली कुमार और अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म AA22XA6 की घोषणा के बाद से ही यह लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। अब इस मेगा फिल्म में दीपिका पादुकोण के जुड़ने से फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। इंडिया टुडे से बातचीत में एटली ने फिल्म को लेकर अपडेट दिया और दीपिका को अपनी ‘लकी चार्म’ बताया।

फिल्म के बारे में बात करते हुए एटली ने कहा कि पूरी टीम दिन-रात मेहनत कर रही है। उन्होंने बताया कि हर दिन कुछ नया सीखने और बनाने का मौका मिल रहा है। एटली ने कहा,“मुझे पता है कि लोग फिल्म के बारे में जानना चाहते हैं। सच कहूं तो दर्शकों से ज्यादा मैं खुद इंतजार कर रहा हूं कि कब सब कुछ बताऊं। हम बिना सोए लगातार काम कर रहे हैं और सभी बहुत एक्साइटेड हैं। हम दर्शकों के लिए कुछ बहुत बड़ा और खास तैयार कर रहे हैं, जिसे देखकर लोग खूब मजा लेंगे।”

दीपिका पादुकोण के साथ दोबारा काम करने को लेकर एटली ने खुशी जताई। उन्होंने कहा, “हां, दीपिका मेरी लकी चार्म हैं। यह उनके साथ मेरी दूसरी फिल्म है। उनके साथ काम करना बहुत अच्छा अनुभव है। वो कमाल की एक्ट्रेस हैं। खास बात यह है कि मां बनने के बाद वह इस फिल्म से वापसी कर रही हैं और इस बार लोग उन्हें एक नए अंदाज में देखेंगे।”

यह भी पढ़ें: ‘वेलकम टू द जंगल’ की रिलीज डेट घोषित, जानें थिएटर में कब आएगी अक्षय कुमार की फिल्म?

खबरों के मुताबिक, यह फिल्म टेक्नोलॉजी और वीएफएक्स से भरपूर होगी और इसका स्तर हॉलीवुड की ‘अवतार’ जैसी बड़ी फिल्मों के बराबर बताया जा रहा है। फिल्म की कहानी दो अलग-अलग यूनिवर्स पर आधारित होगी और इसमें दमदार एक्शन, भावनाएं और भारतीय सोच के साथ ग्लोबल अपील देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें: 2025 की अंडररेटेड फिल्म जिसे IMDb पर मिली 8.2 रेटिंग, JioHotstar पर है उपलब्ध

AA22XA6 में अल्लू अर्जुन और दीपिका पादुकोण के अलावा काजोल, रश्मिका मंदाना, जाह्नवी कपूर, मृणाल ठाकुर, रम्या कृष्णन, योगी बाबू और जिम सर्भ जैसे कई बड़े सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: तीन तलाक पर बनी ‘हक’ फिल्म ने पाकिस्तान में बनाया रिकॉर्ड, बनी नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली मूवी

इससे पहले एटली ने यह भी साफ किया था कि वह शाहरुख खान के साथ फिर से काम करना चाहते हैं, लेकिन फिलहाल ‘जवान 2’ बनाने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि जवान का सीक्वल शायद कुछ सालों बाद ही बन पाएगा। साथ ही शाहरुख खान के साथ ‘डॉन 3’ को लेकर चल रही खबरों को उन्होंने महज अफवाह बताया।