Deepika Padukone: 10 जनवरी को दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म छपाक रिलीज हो चुकी है। एसिड अटैक सर्वाइवर की संवेदनशील कहानी के साथ फिल्म लोगों को काफी प्रभावित कर रही है। इस संवेदनशील कहानी से ना सिर्फ दर्शक प्रभावित हो रहे हैं बल्कि राज्य सरकारें भी फिल्म को टैक्स फ्री कर चुकी हैं। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान सरकार के फिल्म को टैक्स फ्री करने के बाद अब उत्तराखंड सरकार ने एक कदम आगे जाते हुए एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए तारीफभरा कदम उठाया है।

दरअसल उत्तराखंड सरकार ने एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए पेंशन स्कीम की घोषणा की है। इस योजना की घोषणा राज्य महिला एवं बाल कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने की। उन्होंने इस योजना की घोषणा के दौरान कहा- सरकार एक पेंशन स्कीम की शुरुआत कर रही है जिससे हर महीने एसिड अटैक के बाद अपनी जिंदगी काट रहे लोगों को 5000-6000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी ताकि वे अपनी जिंदगी को गरिमापूर्ण तरीके से जी सकें।

बता दें दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक रिलीज के पहले कई कारणों से चर्चा रही। 5 जनवरी को जेएनयू में हुई हिंसा के बाद कैंपस में हुए प्रोटेस्ट में दीपिका शामिल होने पहुंची थीं जिसके बाद छपाक का सोशल मीडिया पर बायकॉट करने की धमकी देते हुए ट्रेंड करा दिया था। यही नहीं भाजपा के कई नेताओं ने दीपिका के जेएनयू छात्रों के साथ खड़े रहने को लेकर उनकी आलोचना की। लिहाज उन्हें ट्रोल का भी सामना करना पड़ा था। देश के कई हिस्सों में बीजेपी कार्यकर्ता फिल्म के विरोध में अजय देवगन की उसी दिन रिलीज हुई फिल्म तान्हाजी का टिकट बांटे थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब तक फिल्म ने 12 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।