Happy Birthday Deepika Padukone: बॉलीवुड की डिम्पल गर्ल कही जाने वाली दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 5 जनवरी, 1986 को डेनमार्क में हुआ था। प्रियंका चोपड़ा के बाद वो ऐसी हीरोइन रही हैं, जिन्होंने करियर की शुरुआत बॉलीवुड से की मगर इंटरनेशनल लेवल तक काम कर अपनी पहचान बनाई। करियर के शुरुआती दिनों से ही हर किसी ने देखा कि दीपिका पादुकोण बोल्डनेस कम ट्रेडिशनल लुक से ज्यादा पॉपुलर हुईं और उनके इस अंदाज को लोगों ने काफी पसंद किया। फिर चाहे बात ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ की बात की जाए या फिर ‘पद्मावत’ की। लेकिन, अब पिछले साल से एक्ट्रेस की छवि फिल्मों में बदलती दिख रही है। चलिए बताते हैं कैसे…

दीपिका पादुकोण को इंडस्ट्री में 16 साल हो गए हैं और इस दौरान उन्होंने 39 फिल्मों में काम किया। साथ ही 52 बड़े अवॉर्ड्स अुने नाम किया। इतना ही नहीं एक्ट्रेस लिवाइस कंपनी की ब्रैंड एम्बेसडर हैं। कभी वो इस कंपनी की एक जींस खरीदने के सपने को भी देखा करती थीं। उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से की थी। इसे उनकी एक्टिंग डेब्यू फिल्म मानी जाती है लेकिन वो इससे पहले साउथ फिल्म कर चुकी थीं। साल 2006 में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म ‘ऐश्वर्या’ को रिलीज किया गया था। इसमें वो साउथ एक्टर उपेंद्र के अपोजिट दिखी थीं।

बॉलीवुड में अपनी पहली ही फिल्म ‘ओम शांति ओम’ (OM Shanti OM) से धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने करियर में ‘लव आज कल’, ‘कार्तिक कॉलिंग कार्तिक’, ‘हाउसफुल’, ‘आरक्षण’, ‘रेस 2’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’, ‘पद्मावत’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘गेहराइयां’, ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

बोल्ड किरदारों को दे रहीं तरजीह?

अब आते हैं दीपिका पादुकोण के बोल्ड किरदारों पर। यूं तो एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई फिल्मों में बोल्ड लुक दिखाया मगर, वो बात नहीं दिखी, जो ‘पठान’ और ‘गहराइयां’ में देखने के लिए मिली। आपने गौर किया होगा कि एक्ट्रेस को ‘गहराइयां’ में बेहद ही बोल्ड किरदार में देखा गया था। इसमें उनके और एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी का बोल्ड सीन काफी चर्चा में रहा फिर चाहे वो किसिंग सीन रहा हो या फिर एक्ट्रेस का बिकिनी लुक। इसके बाद दीपिका को 2023 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में देखा गया, जिसमें उनका भगवा बिकिनी का विवाद जगजाहिर है। फिल्म में एक्ट्रेस को बोल्ड सीन तो नहीं था मगर, इसमें उनका बोल्ड जरूर चर्चा में रहा।

इसके बाद अब एक्ट्रेस को ‘पठान’ वाले अंदाज में अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ में देखा गया। इसका ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है, जिसमें दीपिका को बिकिनी में बेहद ही बोल्ड देखा गया था। ट्रेलर में एक्ट्रेस का ऋतिक रोशन के साथ बोल्ड सीन भी फिल्माया गया है, जिसकी झलक आपने ट्रेलर में देखी ही होगी। ऐसे में अब 2022 से हुए डिंपल गर्ल के इस बदलाव को देखा जाए तो वो इस पड़ाव में बोल्डनेस की ओर जा रही हैं जबकि आमतौर पर देखा गया कि अभिनेत्रियां करियर के शुरू में बोल्डनेस का चयन करती हैं। उनका रुझान उस समय ज्यादा होता है। लेकिन, कुछ भी हो एक्ट्रेस को बोल्डनेस में भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और एक्ट्रेस जब भी स्क्रीन्स पर आ रही हैं तो कायमत ही ढा दे रही हैं।

बहरहाल, दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्मों में ‘फाइटर’ के अलावा प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इसमें वो कैसे रोल प्ले करती हैं। इसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन भी दिखाई देने वाले हैं। ये मल्टीस्टारर फिल्म है।