बॉलीवुड की लीडिंग लेडी दीपिका पादुकोण ने हाल ही में दुनिया भर की सबसे ज्यादा चहेती महिलाओं की लिस्ट में 9वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है। इस दौरान एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने ऐश्वर्या राय और प्रियंका चोपड़ा को भी पीछे छोड़ दिया है। आपको बता दें, इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा को 10वां स्थान और ऐश्वर्या राय बच्चन को 11वां स्थान मिला है। वहीं मेल स्टार्स की लिस्ट में से इंडियन सिनेमा में सिर्फ एक अकेले मेगास्टार अमिताभ बच्चन को ही जगह मिल पाई है। इस लिस्ट में बिल गेट को सबसे ऊपर स्थान मिला है।

वहीं फीमेल्स की लिस्ट में एंजलीना जोली को टॉप की रैंक मिली है। यूगो-इंटरनेशनल इंटरनेट बेस्ड मार्किट रिसर्च और डाटा एनेलिटिक्स ने ये सर्वे कराया है। इसका हेडक्वार्टर यूके में है। इसके अलावा यूरोप, नॉर्थ अमेरिका और मिडिल ईस्ट-एशिया पेसिफिक में भी है। इनकी लिस्ट में जिन खास लोगों को जगह मिली है, उन्हें करीब 35 देशों के लोगों द्वारा पोल के माध्यम से चुना गया है। इस लिस्ट में दुनिया भर के मशहूर 20 महिलाएं और 20 पुरुषों को जगह मिली है।

साल 2018 दीपिका के लिए बेहद खास रहा है। तभी तो एक के बाद एक उनकी छोली में लक बरस रहा है। इसी साल दीपिका की ‘पद्मावत’ रिलीज हुई, जिसने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई। फिल्म में दीपिका की परफॉर्मेंस इतनी दमदार थी कि क्रिटिक्स से उन्हें काफी सराहना मिला। इसी के साथ ही एक्ट्रेस की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए कमाए। इसके बाद दीपिका को prestigious TIME के 100 इनफ्लूइंशियल लोगों की लिस्ट में जगह मिली।

India Couture Week 2018, kangana in ramp walk, gorgeous looking Kangana Ranaut, Kangana Ranaut Walking in ramp, check out the pictures of queen actress Kangana, Kangana Ranaut, entertainment news, bollywood news, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, entertainment news, bollywood news, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news
India Couture Week 2018:

इसके अलावा एक्ट्रेस ने इस साल की International Women’s Impact Report में भी जगह बनाई। वहीं अब लंदन और दिल्ली के Madame Tussauds Wax Museum में दीपिका का पुतला भी लगने वाला है। वहीं एक्ट्रेस इंडस्ट्री की सबसे हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस भी बन गई हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/