JNU Attack, Deepika Padukone at JNU:  बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जबसे जेएनयू में छात्रों से मिलने के लिए पहुंची हैं तबसे शुरू हुई कंट्रोवसी खत्म होने का नाम नही ले रही है। फिलहाल दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक (Chhapaak) के साथ एक और विवाद जुड़ गया है। दरअसल सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होने के बाद लोग दीपिका से लगातार एक सवाल पूछ रहे हैं कि उनकी अपकमिंग फिल्म छपाक में एसिड फेंकने वाले व्यक्ति का नाम नदीम से राजेश क्यों किया गया।

ट्विटर पर एक यूजर ने दीपिका पादुकोण को ट्रोल करते हुए सवाल पूछा है कि 2005 में हुए भयानक हादसे में लक्ष्मी अग्रवाल पर नदीम खान नाम के व्यक्ति ने तेजाब फेंका था तो मेरा आपसे सवाल है कि आप लोगों ने फिल्म में नदीम के कैरेक्टर का नाम हिन्दू नाम राजेश क्यों कर दिया।

Chhapaak: बायकॉट छपाक के बाद अब इसलिए ट्रोल हुईं दीपिका पादुकोण

दूसरे यूजर ने लिखा कि छपाक लक्ष्मी अग्रवाल के लाइफ पर बनी सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है और जिस शख्स ने 15 साल की लक्ष्मी पर तेजाब फेंका था उसका नाम नदीम खान था तो फिर उसका नाम क्यों बदला गया।

Chhapaak: बायकॉट छपाक के बाद अब इसलिए ट्रोल हुईं दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण मंगलवार देर शाम जेएनयू में आंदोलनकारी छात्रों के बीच पहुंची थीं वहीं पहुंचकर दीपिका ने आंदलोन पर बैठे छात्रों के साथ विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया और कुछ मिनटों बाद वहां से निकल गईं थीं। हालांकि दीपिका ने विरोध प्रदर्शन के दौरान किसी तरहा का कोई बयान नहीं दिया था वहीं दीपिका जब जेएनयू में थीं तो छात्र से नेता बने जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी वहीं पर मौजूद थे।

मालूम हो कि दीपिका पादुकोण के इस कदम के बाद से ट्विटर पर यूजर्स के बीच जंग सी छिड़ गई है। जहां कुछ लोग दीपिका के समर्थन में उतरे हैं वहीं कुछ लोग #BoycottChhapaak हैशटैग के साथ दीपिका का जमकर विरोध कर रहे हैं। ऐसे में हो सकता है कि छपाक की रिलीज के बाद इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पर इसका कुछ असर जरूर पड़े।

बता दें कि मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म छपाक 10 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के अलावा विक्रांत मैसी भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।