दिल्ली और हरियाणा के सिनेमाघर पचास फीसद क्षमता के साथ खुले तो फिल्मजगत को उम्मीदें बंधने लगी कि धीरे धीरे सिनेमाघर कोरोना से पहले की स्थिति में आ जाएंगे। जिन निर्माताओं की पांच-छह फिल्में रिलीज के लिए तैयार पड़ी हैं, उन्होंने उन फिल्मों के प्रदर्शन के जतन शुरू कर दिए हैं। 11 फरवरी को दीपिका पादुकोण की ‘गहराइयां’ अमेजन प्राइम वीडियो पर और राजकुमार राव की ‘बधाई दो’ सिनेमाघरों में दिखाए जाने की घोषणा हुई है।
‘पुष्पा’ ने बड़े पैमाने पर अपना असर छोड़ते हुए सौ करोड़ के क्लब में प्रवेश किया है। जनवरी में चाहे कोई निर्माता अपनी नई हिंदी फिल्म रिलीज करने आगे नहीं आया हो, मगर अब 11 फरवरी को राजकुमार राव और भूमि पेडणेकर की ‘बधाई दो’ सिनेमाघरों में रिलीज की घोषणा हुई है। दर्शकों को अगले सप्ताह अमेजन प्राइम वीडियो पर दीपिका पादुकोण की ‘गहराइयां’ देखने को मिलेगी, जो करण जौहर ने वायकाम 18 के साथ मिलकर बनाई है। दरअसल परिणीति चोपड़ा की ‘सायना’, कंगना राणावत की जयललिता पर बनी ‘थलैवी’ के साथ ही ऋचा चड्ढा की ‘शकीला’ जैसी महिलाप्रधान फिल्मों को सिनेमाघर में असफलता का मुंह देखना पड़ा। खुद दीपिका की तेजाब हमले पर बनी 36 करोड़ की ‘छपाक’ सिनेमाघरों में नहीं चल पाई थी। इसलिए ‘गहराइयां’ ओटीटी के लिए उचित है।
‘गहराइयां’ के प्रचार में दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के घनिष्ठ दृश्यों को ज्यादा महत्त्व दिया जा रहा है। पहली बार लोगों को बताया जा रहा है कि इस तरह के दृश्यों के लिए विशेषज्ञ की सेवाएं ली गर्इं हैं। निर्देशक शकुन बत्रा के साथ महिला विशेषज्ञ, इंटीमेसी डाइरेक्टर डार गाए, ने दीपिका और सिद्धांत पर चुंबन समेत अन्य रोमांटिक दृश्य फिल्माए। ठीक उसी तरह जैसे किसी फिल्म निर्देशक के साथ मिलकर एक्शन डाइरेक्टर मारधाड़ के दृश्यों का फिल्मांकन करता है या डांस डाइरेक्टर फिल्म के गानों को फिल्माता है। फिल्म 30 साल की कामकाजी महिला अलीशा खन्ना की कहानी है जो जीवन में आ रही एकरसता से ऊब चुकी है।
‘एक मैं और एक तू’ (2012) तथा ‘कपूर एंड संस’ (2016) बनाने के बाद शकुन बत्रा ने 2019 में ‘ओशो’ बनाने की घोषणा की थी, मगर सेक्स को लेकर विवादित रहे भगवान रजनीश पर ‘ओशो’ बनी नहीं। ‘गहराइयां’ ओटीटी के लिहाज से उचित फिल्म है क्योंकि ओटीटी पर यौन संबंधों, हिंसा, और अभद्र भाषा के जोर के साथ ही हीरोइनप्रधान फिल्में प्राथमिकता से दिखाई जाती हैं। विद्या बालन की ‘शकुंतला देवी’ और ‘शेरनी’, जाह्नवी कपूर की ‘गुंजन सक्सेना’, कृति सेनन की कोख किराए पर देने की कहानी पर बनी ‘मिमी’ के अलावा काजोल की रेणुका शहाणे निर्देशित तीन महिलाओं की कहानी पर ‘त्रिभंग’ भी ओटीटी पर दिखाई गई।
दिल्ली और हरियाणा में सिनेमाघर खुलने के बावजूद फिल्म प्रदर्शन को लेकर कोई नई घोषणा नहीं की गई है। सिवाय इसके कि राजमौलि की फिल्म ‘आरआरआर’ 25 मार्च को रिलीज होगी। पुनीत राजकुमार की फिल्म के प्रदर्शन को देखते हुए राजमौलि ने ‘आरआरआर’ 18 के बजाय 25 मार्च को रिलीज करना तय किया। हालांकि संजय लीला भंसाली ने 25 फरवरी को ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का प्रदर्शन तय किया है।