हर रिलेशनशिप खूबसूरत नहीं होता, कई रिश्तों में झूठ होता है तो कहीं प्यार ही नहीं होता। मगर क्या हो जब शादी के 26 साल बाद पता चले कि जिसके साथ शख्स अपना जीवन बिता रहा है वो उसका जीवनसाथी है ही नहीं। पढ़कर थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा, मगर ऐसा हो चुका है। 1990 के दशक के एक्टर दीपक तिजोरी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था और उन्होंने खुद इसका खुलासा किया था।

दीपक तिजोरी ने शिवानी तनेजा से शादी की थी। उनकी लाइफ बड़े पर्दे पर जितनी आराम से कटते हुए दिखाई जाती थी, उसकी बिल्कुल विपरीत थी। 2017 में खबर आई थी कि दीपक तिजोरी को उनकी पत्नी ने घर से निकाल दिया था। बताया गया था कि उनकी पत्नी को उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में पता चल गया था। जिसके बाद एक्टर की पत्नी ने उनके साथ काफी सख्ती दिखाई थी

शिवानी ने ही दीपक से तलाक की पहल की थी, उन्होंने तलाक के लिए अर्जी दायर की और दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 125 के तहत भरण-पोषण की मांग की। मगर इस शादी में बड़ा मोड़ तब आया जब दीपक को चौंकाने वाली सच्चाई का पता चला।

बॉलीवुड शादीज की रिपोर्ट के मुताबिक दीपक को कथित तौर पर पता चला कि शिवानी से उनकी शादी कानूनी तौर पर वैध नहीं थी। उन्होंने आरोप लगाया कि शिवानी ने उससे शादी करने से पहले अपने पहले पति को तलाक नहीं दिया था, जिससे उनकी शादी अमान्य हो गई। दीपक इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं कहा, लेकिन उनकी पूर्व पत्नी की बहन और अभिनेत्री कुनिका सदानंद ने इन रिपोर्टों के खिलाफ आवाज उठाई।

पिंकविला को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने इन दावों को खारिज करते हुए कहा: “क्या कोई इंसान 26 साल तक शादीशुदा रह सकता है और अचानक उसे एहसास हो सकता है कि उसकी शादी अमान्य थी? मुझे यकीन है कि इसके पीछे कोई है। हम ऐसी कहानियों से परेशान नहीं हैं क्योंकि अदालत सबूतों के आधार पर फैसला करेगी।” उन्होंने कहा था कि गुजारा भत्ता ना देने के चलते मीडिया के सामने ऐसी बातें पेश की जा रही हैं।

कुनिका ने उन खबरों का भी खंडन किया था कि दीपक को उसके घर से निकाल दिया गया है। उसने दावा किया कि वो अभी भी वहां रह रहे हैं। उन्होंने कहा था “वो अभी भी वहां रह रहा है। वो आता-जाता रहता है। उसकी एक प्रेमिका भी है, इसलिए वो अपना समय बांटता है। वो उसे कैसे निकाल सकती है? वो उसके बच्चे का पिता है। घर में उसका अपना कमरा भी है।”