‘‘तनु वेड्स मनु’’ फिल्म में पप्पी जी का किरदार निभाने वाले हास्य कलाकार दीपक डोबरियाल ने खुलासा किया है कि फिल्मकार इस हिट फिल्म की तीसरी कड़ी का भी निर्माण करना चाहते हैं। 40 वर्षीय अभिनेता ने बताया कि अपनी हालिया फिल्म का काम खत्म करने के बाद निर्देशक आनंद एल राय ‘तनु वेड्स मनु’ श्रृंखला के तीसरे हिस्से पर काम शुरू करना चाहते हैं।

डोबरियाल ने दुबई में बताया, ‘‘हर कोई ‘तनु वेड्स मनु 3’ की मांग कर रहा है। देखिए क्या होता है। मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने में खुशी होगी। फिलहाल आनंद कुछ और कर रहे हैं… तो इसके बाद ही ‘तनु वेड्स मनु 3’ बन पाएगी।’’

हाल में सम्पन्न हुए ‘टाइम्स ऑफ इंडिया फिल्म अवार्ड्स’ (टोइफा) में अभिनेता ने ‘‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’’ में भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का पुरस्कार जीता। 2011 में रिलीज हुई ‘‘तनु वेड्स मनु’’ में कंगना राणावत और आर माधवन मुख्य भूमिकाओं में थे।

इसके बाद पिछले साल रिलीज हुई ‘‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’’ में भी दोनों सितारे मुख्य भूमिका में नजर आए और कंगना दोहरी भूमिका में दिखीं। डोबरियाल ने बताया कि वह फिलहाल ‘‘ये कैसा खिलाड़ी’’ की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में वह अक्षय कुमार के प्रशंसक का किरदार निभाते दिखेंगे।