न्यूज़ नेशन के कंसल्टिंग एडिटर दीपक चौरसिया ने भगवान राम पर एक ट्वीट किया है जिस पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि भगवान राम हर घर में हैं। उनका ट्वीट कुछ इस प्रकार है, ‘भगवान राम तो घर- घर में हैं, भगवान राम हर एक आंगन में हैं।’ इस ट्वीट के साथ उन्होंने #जयश्रीराम का हैशटैग भी लगाया है।

उनके इस ट्वीट पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ लोग उनके इस ट्वीट को बंगाल विधानसभा चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं  तो कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे हैं। राजेश कुमार नाम के एक यूज़र ने लिखा, ‘हमारे यहां गरीब आदमी का कोई घर नहीं है, रोड की पटरी पर खाते सोते हैं। यहां कोई राम नहीं हैं।’

शंकर दयाल ने लिखा, ‘कोई नई बात नहीं कह रहे आप। सभी हिंदू ऐसा जानते, समझते और मानते हैं। नई बात तो ये है कि हमारे श्रीराम के नाम को अपने स्वार्थ पूर्ति के लिए कुछ लोग प्रयोग कर रहे हैं।’ विराट ने लिखा, ‘भगवान श्रीराम के नाम की आड़ में वोट बैंक का एजेंडा चलाने वाले राम का अपमान कर रहे हैं। राम सबके हैं, किसी एक पार्टी के नहीं। चुनाव जीतने के लिए श्रीराम के नाम का उपयोग करने वाले रामभक्त नहीं हो सकते।’

 

तरुण मिश्रा लिखते हैं, ‘बंगाल में चुनाव है इसलिए राम- राम?’ सतपाल देवासी ने लिखा, ‘हो सकता है भगवान राम को मानने वाले आपसे ज़्यादा राम का नाम ले रहे होंगे पर सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर सुभाष चन्द्र बोस अमर रहें के नारे लगते तो बेहतर होता। हर जगह स्वार्थ रखकर केवल अपना हित साधना ही भक्ति नहीं होती है। बाकी देश बहुत बड़ा है, सबको समझाना नामुमकिन है।’

आपको बता दें कि हाल ही में सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जब ममता बनर्जी अपने संबोधन के लिए खड़ी हुईं तो सभा में मौजूद कुछ लोगों ने नरेंद्र मोदी की उपस्थित में जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए थे। ममता बनर्जी इससे बहुत नाराज़ हुईं थीं और उन्होंने अपना संबोधन देने से मना कर दिया था।