पत्रकारिता की दुनिया का बड़ा नाम दीपक चौरसिया ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ से बाहर हो चुके हैं और उनका घर से एविक्ट होना किसी भी कंटेस्टेंट को अच्छा नहीं लगा। रणवीर शौरी, साई केतन से शिवानी कुमारी तक को उनके लिए रोते हुए देखा गया। अब दीपक तमाम इंटरव्यू दे रहे हैं और शो में अपने अनुभव को साझा कर रहे हैं। जनसत्ता के साथ खास बातचीत में उन्होंने शिवानी को थाली का बैंगन बताया है।
इस वीकेंड के वार में दीपक चौरसिया बेघर हो गए हैं। शो में रणवीर, अरमान और शिवानी कुमारी उनके काफी क्लोज थे। शिवानी के लिए कहा जाता था कि दीपक उन्हें फेवर करते हैं और कई मौकों पर देखा जाता था कि शिवानी की गलतियों पर दीपक उन्हें समझाया करते थे। अब ऐसा क्या हुआ कि दीपक ने उन्हें थाली का बैंगन कह दिया।
जनसत्ता को दिए इंटरव्यू में दीपक ने कहा कि वह बिग बॉस के घर से बहुत कुछ सीख कर बाहर निकले हैं। उनसे घरवालों को लेकर सवाल किए गए जिनके जवाब उन्होंने फटाक से दिए। जब उनसे पूछा गया कि घर में थाली का बैंगन कौन है तो उन्होंने शिवानी कुमारी का नाम लिया। उन्होंने कहा, “मेरे हिसाब से थाली का बैंगन अगर कोई है, जो इधर से उधर लुड़कता रहता है। सबसे ज्यादा थाली का बैंगन वाली बात को अगर कोई एन्जॉय करेगा तो वो शिवानी करेगी। क्योंकि वो हर जगह जाकर फिट हो जाती है स्टेपनी की तरह।”
घर का मास्टरमाइंड कौन?
इसके बाद दीपक चौरसिया से पूछा गया कि उनके मुताबिक घर का मास्टरमाइंड कौन है? इसपर उन्होंने कहा, “घर का मास्टर माइंड अभी कोई नहीं है। घर को चलाने की कोशिश करती है सना मकबूल, लेकिन उसके सामने अरमान भी है, अच्छा कॉम्पिटिशन है।” इसके अलावा उनसे पूछा गया कि मासूम कौन बन रहा है, जो है कुछ और बन कुछ और रहा है। इसपर भी दीपक ने शिवानी का नाम लिया।
बताया टॉप 5 का नाम
दीपक ने शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट के नाम बताए। उनके मुताबिक जो पांच लोग टॉप 5 में जाने वाले हैं, वो हैं लवकेश, शिवानी, विशाल पांडे, साई केतन और उन्हें लगता है अरमान मलिक और कृतिका में से एक होगा। जब उनसे पूछा गया कि उनके हिसाब से विनर कौन होगा तो उन्होंने इस पर कमेंट करने से इनकार करते हुए कहा कि जो डिजर्विंग होगा वो विनर बनेगा।