गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान आंदोलनकारियों का एक ग्रुप पुलिस की बैरिकेड को तोड़ते हुए दिल्ली में घुस गया और लाल किले तक पहुंच गया। लाल किले की गुंबद पर धार्मिक झंडा भी फहराया और जमकर तोड़फोड़ भी की। लाल किले में हुए इस उपद्रव के पीछे अब दीप सिद्धू का नाम लिया जा रहा है।
बीजेपी सांसद-अभिनेता सनी देओल के साथ सिद्धू की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। कुछ तस्वीरों में दीप सिद्धू हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के साथ भी खड़े नजर आ रहे हैं। इस तरह की तस्वीरें वायरल होने के बाद सनी देओल को सफाई देनी पड़ी है।
आपको बता दें कि दीप सिद्धू मूल रूप से पंजाब के मुक्तसर के रहने वाले हैं और प्रोफेशनल मॉडल और एक्टर हैं। उन्हें सनी देओल का करीबी भी माना जाता रहा है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में दीप सिद्धू ने सनी देओल के लिए बाकायदा प्रचार भी किया था। हालांकि किसान आंदोलन की शुरुआत में ही जब सिद्धू का नाम आया तभी सनी देओल ने साफ कर दिया था कि उनकी और दीप सिद्धू की राहें जुदा हो चुकी हैं और उनका सिद्धू से कोई संबंध नहीं है।
आज लाल क़िले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है, मैं पहले भी, 6 December को ,Twitter के माध्यम से यह साफ कर चुका हूँ कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नही है।
जय हिन्द— Sunny Deol (@iamsunnydeol) January 26, 2021
अब लाल किले में तोड़फोड़ के बाद दीप सिद्धू के साथ सनी देओल की तस्वीरें शेयर कर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। इसके बाद सनी देओल को सफाई देनी पड़ी। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा, ‘लाल किले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है। मैं पहले भी 6 दिसंबर को ट्विटर के माध्यम से यह साफ कर चुका हूं कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नहीं है। जय हिंद’।
आपको बता दें कि लाल किले में हुई हिंसा में दीप सिद्धू का नाम आने के बाद एनआईए यानी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने सिद्धू को तलब किया है। अब एनआईए सिद्धू से पूछताछ करेगी। एक तरफ सिद्धू पर भीड़ को उकसा कर लाल किले में उपद्रव और हिंसा करवाने का आरोप है तो दूसरी तरफ उन पर विदेशी फंडिंग लेने का भी आरोप है।