मशहूर टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी और उनके पति गुरमीत चौधरी हाल ही में एक बेटी के माता-पिता बने हैं। देबिना की बेटी समय से पहले पैदा हो गई थी इसलिए उसकी तबीयत खराब रहती है। हाल ही में उसकी तबीयत इतनी खराब हो गई कि देबिना और गुरमीत को अस्पताल भागना पड़ा, देबिना ने अपने व्लॉग में इस बात का खुलासा किया है।
देबिना और गुरमीत ने मुश्किल से काटा घर से अस्पताल तक का रास्ता
देबिना ने अपने व्लॉग में कहा है जिंदगी जितनी आसान दिखती है उतनी रियलिटी में होती नहीं है। हर दिन नए चैलेंज की तरह आती है। छोटी की तबीयत अब बेहतर है और हम उसका ध्यान रख रहे हैं। रविवार को बेटी की तबीयत खराब हो गई थी और 1 महीने की बच्ची ठीक से सांस नहीं ले पा रही थी, सर्दी की वजह से उसकी नाक बंद हो गई थी।
बच्ची का ऑक्सजीन लेवल भी कम होकर 92 हो गया था। देबिना बड़ी मुश्किल से घर से अस्पताल तक पहुंची, वो रास्ते भर पति से बेटी की हेल्थ को लेकर पूछ रही थीं, देबिना बार बार गुरमीत से पूछ रही थीं- वो सांस तो ले रही है न?
देबिना ने फैंस से की गुजारिश
देबिना ने अपने व्लॉग में बताया कि बेटी की तबीयत अब ठीक है, लेकिन उन्हें बहुत रोना आता है, उन्होंने कहा कि यह शायद पोस्टपार्टम डिप्रेशन है। उन्होंने फैंस से गुजारिश की है कि बेटी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआ करें। साथ ही उन्होंने फैंस से वादा किया है कि वो जल्द ही बेटी का फेस रिवील करेंगी।