टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) दो बेटियों की मां हैं, उनकी दूसरी बेटी डेढ़े महीने की है, इस वक्त उनकी छोटी बेटी की तबीयत ठीक नहीं है, दरअसल समय से पहले पैदा होने की वजह से बेटी की तबीयत अक्सर खराब रहती है। देबिना बेटी को लेकर परेशान हैं और इसका जिक्र हाल ही में उन्होंने अपने व्लॉग में किया था। देबिना ने बताया एक तो घर की शिफ्टिंग का काम फैला हुआ है और उसके अलावा दो-दो छोटी बच्चियों को संभालना उनके लिए बेहद परेशानी भरा है। देबिना ने अपने व्लॉग में बताया था कि हाल ही में उनकी बेटी की तबीयत इतनी खराब हो गई थी कि उसे अस्पताल लेकर भागना पड़ा था, उसे ठीक से सांस नहीं आ रही थी। वहीं देबिना ने यह भी कहा कि शायद वो पोस्टपार्टम डिप्रेशन से जूझ रही हैं क्योंकि उन्हें हर मिनट रोना आता है।
देबिना ने व्लॉग में क्या कहा है?
अपने लेटेस्ट व्लॉग में देबिना ने बताया है कि वो कई बार बहुत ज्यादा इमोशनल हो जाती हैं, उन्होंने कहा कि ये पोस्टपार्टम डिप्रेशन हो सकता है, लेकिन वो इसके बारे में अभी तक श्योर नहीं हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें हर रोज नए चैलेंज का सामना करना पड़ता है। देबिना ने कहा कि जितना आसान मैं दिखाती हूं उतना होता नहीं है, असल में चीजें काफी कठिन हैं।
देबिना ने शेयर की बेटी की हालत
देबिना ने बताया कि समय से पहले पैदा होने की वजह से बेटी बहुत कमजोर है और एक दिन वो अचानक चोक करने लगी और ठीक से सांस नहीं ले पा रही थी, मैं और गुरमीत उसे लेकर अस्पताल भागे, वहां पता चला कि जुकाम की वजह से उसकी नाक ब्लॉक हो गई है और उसका ऑक्सीजन लेवल भी गिरकर 92 हो गया था। देबिना ने बताया कि वो घर से अस्पताल जाते वक्त रास्ते भर अपने पति से यही पूछती रही कि वो सांस तो ले रही है न।
देबिना ने अपने फैंस से रिक्वेस्ट की है वो उसकी बेटी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआ करें।
नए घर में शिफ्ट हुए हैं देबिना और गुरमीत
बता दें, देबिना और गुरमीत दूसरी बेटी होने के बाद नए घर में शिफ्ट हुए हैं लेकिन अभी तक दोनों सामान भी अनपैक नहीं कर पाए हैं क्योंकि दो बच्चों को संभालने के साथ घर संभालना बहुत मुश्किल हो रहा है।
देबिना और गुरमीत ने 15 फरवरी 2011 को शादी की थी, दोनों ने रामायण टीवी शो में राम और सीता का रोल प्ले किया था। शादी के 10 साल बाद दोनों के घर में बेटी पैदा हुई, काफी मन्नतों के बाद ये बेटी पैदा हुई थी, लेकिन हैरानी तब हुई जब अगले साल दोबारा दोनों बेटी के माता-पिता बन गए।