De De Pyaar De Box Office Collection Day 6: अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ बॉक्स ऑफिस पर 17 मई को रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 10 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म वीकडेज में भी अच्छी कमाई कर पा रही है। अजय देवगन, तब्बू और रकुलप्रीत सिंह स्टारर फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का अबतक कुल कलेक्शन 50 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है। फिल्म ने बुधवार (22 मई) को 3-4 करोड़ रुपए की कमाई की है। 21 मई को फिल्म (मंगलवार) ने 6 करोड़ 10 लाख रुपए का बिजनेस किया। सोमवार (20 मई) को फिल्म ने 6 करोड़ 19 लाख रुपए का बिजनेस किया। फिल्म ने वीकेंड में करीब 30 करोड़ रुपए की कमाई की थी। रविवार को फिल्म ने 14 करोड़ 74 लाख रुपए, शनिवार को 13 करोड़ 39 लाख रुपए और शुक्रवार को फिल्म ने 10 करोड़ 41 लाख रुपए का कारोबार किया।
माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में अभी दे दे प्यार दे की कमाई जारी रहेगी। इस वीक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बायोपिक और अर्जुन कपूर की ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ रिलीज होने जा रही है। हालांकि ट्रेड पंडितों का कहना है कि सभी फिल्मों की टारगेट ऑडियंस अलग है, ऐसे में कॉमेडी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा टक्कर नहीं मिलेगी। ‘दे दे प्यार दे’ का बजट करीब 80 करोड़ रुपए के करीब बताया जाता है। माना जा रहा है कि फिल्म जल्द ही अपने बजट के आंकड़े छू सकती है।
यदि फिल्म अपनी लागत निकालने में बॉक्स ऑफिस पर सफल होती है, तो ‘दे दे प्यार दे’ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होगी। कहा जा रहा है कि कॉमेडी फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 80 करोड़ रुपए के करीब हो सकता है। फैन्स की निगाहें अब वीकेंड पर टिकी हुई हैं, ट्रेड एनालिस्ट ने ऐसे कयास लगाए हैं कि फिल्म वीकेंड में 11-15 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।