फिल्म: दे दे प्यार दे 2
कास्ट: अजय देवगन, आर माधवन, रकुल प्रीत सिंह, मीजान जाफरी, जावेद जाफरी , इशिता दत्ता और गौतमी कपूर
लेखक: लव रंजन और तरुण जैन
निर्देशक: अंशुल शर्मा
निर्माता: लव रंजन, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अंकुर गर्ग
रेटिंग: 3

साल 2019 में रिलीज हुई अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ को लोगों ने काफी पसंद किया था। उस समय मूवी देखने के बाद दर्शकों को लगा कि कहानी शायद खत्म हो गई है, लेकिन जब मेकर्स ने इसका सीक्वल ‘दे दे प्यार दे 2’ बनाने का ऐलान किया तो बहुत से लोग खुश हो गए। हर कोई यह जानने के लिए बेताब था कि इस बार कास्ट कौन होगी और कहानी क्या होगी। अब फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, तो चलिए आपको बताते हैं कि इसकी कहानी कैसी है।

क्या है ‘दे दे प्यार दे 2’ की कहानी

इसके पहले पार्ट में देखने को मिला था कि 26 साल की आयशा (रकुल प्रीत सिंह) और 50 साल के आशीष मेहरा (अजय देवगन) लंदन में मिलते हैं और दोनों को प्यार हो जाता है। फिर दोनों साथ रहने लगते हैं। वहीं, आशीष शादीशुदा हैं और अपनी पत्नी (तब्बू) और बच्चों से अलग रह रहे होते हैं, लेकिन उनका कागज पर तलाक नहीं हुआ। इसके बाद आशीष, आयशा को अपने घर पर मिलवाने के लिए लाते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘जब कि मिट्टी के साथ’, धर्मेंद्र के घर के बाहर स्पॉट होने के बाद अमिताभ बच्चन ने किया क्रिप्टिक नोट, इससे पहले किया था ऐसा पोस्ट

जहां पहले तो आशीष के बच्चे आयशा को नहीं अपनाते, लेकिन बाद में मान जाते हैं। अब ‘दे दे प्यार दे 2’ की कहानी इसके बाद से ही शुरू होती है। इस बार आशीष को आयशा के परिवार से मिलना होता है। फिल्म में आयशा के पिता का किरदार आर माधवन ने निभाया है। वहीं, उनकी मां के रोल में गौतमी कपूर दिखाई दीं। ढाई घंटे की इस फिल्म में देखने को मिलेगा कि कैसे वह इनकार से हां करते हैं।

कैसा है स्टार्स का अभिनय

फिल्म का फर्स्ट हाफ बेहतर है, क्योंकि इसमें अच्छी रोमांटिक-कॉमेडी देखने को मिली, लेकिन सेकंड हाफ थोड़ा कमजोर पड़ गया। कहानी आपको हंसते-हंसाते उबा सकती है। हालांकि, स्टार्स के अभिनय की बात करें, तो रकुल उसी चुलबुले अवतार ने नजर आईं, जो पहले पार्ट में देखने को मिला था। हालांकि, इस बार अजय थोड़े शांत दिखे। वहीं, तब्बू की कमी भी फिल्म में खली।

माधवन फिल्म में एक अच्छे पिता का किरदार निभाते हुए नजर आए, जो अपनी बेटी की रक्षा के लिए कुछ भी कर सकता है। उनका अभिनय देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि वह अजय के अभिनय पर भारी पड़ गए। बता दें कि इससे पहले दोनों स्टार्स को ‘शैतान’ में एक साथ देखा गया था।

कैसा है फिल्म का डायरेक्शन

‘दे दे प्यार दे 2’ का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है। बतौर डायरेक्टर उनका काम अच्छा है। हालांकि, कुछ चीजें देखने के बाद आप ऐसा सोच सकते हैं कि अगर फिल्म में यह चीज नहीं होती तो भी कुछ खास फर्क नहीं पड़ता।

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song: ‘हमसे करें कौन रंगदरिया…’ बिहार चुनाव में खूब गूंजे भोजपुरी स्टार्स के ये हिट गाने