De De Pyaar De 2 Movie Review in Hindi LIVE: अजय देवगन अपनी अगली फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ के साथ वापसी कर रहे हैं, जो पहले से ही प्रशंसकों के बीच उत्साह बढ़ा रही है। उनके साथ आर माधवन और गौतमी कपूर भी हैं, और यह फिल्म आज रिलीज हो चुकी है। फिल्म का म्यूजिक दर्शकों को काफी पंसद आया है। इसके साथ ही एडवांस बुकिंग के नतीजे, खासकर महाराष्ट्र और दिल्ली में, अच्छे रहे।

इंडस्ट्री एनालिस्ट का मानना ​​है कि जहां पहली किस्त अपने कॉमेडी और नएपन के कारण हिट रही थी, वहीं ‘दे दे प्यार दे 2’ को कड़ी प्रतिस्पर्धा और दर्शकों की ज़्यादा उम्मीदों का सामना करना पड़ रहा है। फिर भी, ट्रेलर और ‘झूम बराबर’ और ‘3 शौक’ जैसे गानों ने प्रशंसकों के बीच उत्साह पैदा किया है।

बता दें कि दे दे प्यार दे की पहली किस्त ने पहले दिन 10.41 करोड़ रुपये (पेड प्रीव्यू सहित) की कमाई की थी। इसे भारत में 3200 और विदेशों में 650 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था। फिल्म ने भारत में 104.13 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 143 करोड़ रुपये की कमाई की थी। पहले पार्ट को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला था, सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर रिव्यू आने शुरू हो गए हैं। आइये जानते हैं इसे कितना पसंद किया जा रहा है।

Live Updates
07:55 (IST) 14 Nov 2025

De De Pyaar De 2 Movie Review: पहले दिन कितना कमा सकती है 'दे दे प्यार दे 2'

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार शाम 4 बजे तक अजय देवगन-रकुल प्रीत की इस फिल्‍म ने 1.48 करोड़ रुपये की ग्रॉस एडवांस बुकिंग की। वहीं, ब्‍लॉक सीटों को जोड़ दें, तो यह आंकड़ा 4.29 करोड़ रुपये का है। ऐसे में ओपनिंग डे पर यह औसत शुरुआत कर सकती है।

07:44 (IST) 14 Nov 2025

De De Pyaar De 2 Movie Review: सामने आया फर्स्ट रिव्यू

कुलदीप ने रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, "आशीष मेहरा के रूप में अजय देवगन ने फिर साबित कर दिया है कि वे बॉलीवुड के एफर्टलेस कलाकारों में से एक क्यों हैं। उनका चार्म, मैच्योरिटी और कॉमिक टाइमिंग फ्लॉलेस है, वे इमोशनल और मज़ेदार पलों को पूरी ईज और कॉन्फिडेंस के साथ पेश करते हैं। आयशा खुराना के रूप में रकुल प्रीत सिंह इमोशनली एक्सप्रेसिव और कॉन्फिडेंट लगी हैं। अजय देवगन के साथ उनकी केमिस्ट्री और भी नेचुरल और शानदार है।"