De De Pyaar De 2 Collection Day 4: अंशुल शर्मा की पारिवारिक ड्रामा फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस मूवी में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के अलावा आर माधवन, मीजान जाफरी, जावेद जाफरी, इशिता दत्ता और गौतमी कपूर समेत कई स्टार्स नजर आए हैं। बता दें कि ये मूवी साल 2019 में रिलीज हुई अजय, तब्बू और रकुल स्टारर फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल है।
रिलीज होने के बाद से ही यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट में कमाई कर रही है। हालांकि, अब इसके चौथे दिन की कमाई सामने आ गई है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि मंडे टेस्ट में ‘दे दे प्यार दे 2’ पास हुई है या फेल, क्योंकि छुट्टियों के बाद यह नॉन-वीकेंड का पहला दिन होता है। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि वीकडेज में फिल्म कैसा परफॉर्म कर रही है।
सोमवार को आई कलेक्शन में गिरावट
अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 8.75 करोड़ का बिजनेस किया। इसके बाद दूसरे दिन शनिवार को 12.25 करोड़ कमाए।
फिर तीसरे दिन रविवार को इसकी कमाई में उछाल आया और फिल्म ने 13.75 करोड़ का कारोबार किया। वहीं, सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली और इसने 4.25 करोड़ कमाए। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 39 करोड़ रुपये हो गया है।
कितने करोड़ में बनी है फिल्म?
फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट के अनुसार, अजय-रकुल की यह मूवी लगभग 100 करोड़ रुपये में बनी है। वहीं इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो इसने 54 से ज्यादा कमा लिए हैं। ऐसे में अगर घरेलू और वर्ल्डवाइड दोनों कलेक्शन को मिला दिया जाए, तो यह जल्द ही अपना बजट निकाल लेगी।
क्या है फिल्म की कहानी?
इसके सीक्वल की कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां से पहला पार्ट खत्म हुआ था। इस बार अजय देवगन के किरदार को रकुल प्रीत के माता-पिता से मिलना होता है। इसमें जो ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं वह आपको सीट से लास्ट तक बांधे रखेंगे।
