शबाना आजमी ने ओटीटी पर डेब्यू कर लिया है, नेटफ्लिक्स पर उनकी वेब सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ 28 फरवरी को रिलीज हो रही है और पिछले कुछ दिनों से अपने शो का प्रमोशन कर रही हैं और हाल ही में एक बातचीत में उनसे पूछा गया कि उन्होंने इस शो के लिए हां क्यों किया था? इसके जवाब में शबाना आजमी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वो कैसे ये सीरीज के लिए हां ना कहतीं, उनके बेटे और बहू इसमें शामिल हैं।

नेटफ्लिक्स इंडिया के यूट्यूब चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान शबाना आजमी से पूछा गया कि क्या  उन्होंने शो के लिए इसलिए हां किया क्योंकि कोविड के वक्त वो अपने घर में परिवार के साथ थीं और इस शो के प्रोडयूसर (फरहान अख्तर) भी घर में ही थे। इस पर शबाना ने कहा, “नहीं ऐसा नहीं था। क्योंकि बहू ने लिखा और बेटे ने प्रोड्यूस किया है तो मेरी क्या मजाल की किसी तरह से और वो भी कोविड के जमाने में ना बोल दूं। वो तो मैंने एक्सेप्ट कर लिया।”

बता दें कि इस फिल्म को उनके सौतेले बेटे और उनकी पत्नी, यानी फरहान अख्तर और शिबानी डांडेकर की कंपनी Excel Entertainment ने प्रोड्यूस किया है।

शबाना आजमी की शादी जावेद अख्तर से हुई है और वो फरहान अख्तर और जोया अख्तर के पिता है। मगर शबाना का रिश्ता फरहान और जोया के साथ काफी अच्छा है। इसके बारे में शबाना ने खुद बताया था। पुराने इंटरव्यू में शबाना ने कहा था जावेद अख्तर की पहली पत्नी हनी ईरानी के कारण ही उनका रिश्ता फरहान और जोया से अच्छा हो पाया।

शबाना ने कहा था, “यह हनी के बड़प्पन के कारण हो पाया है! ये संभव नहीं होता अगर हनी इन सब के लिए राजी नहीं होती। वो तब से ऐसा करती थी जब जोया और फरहान बच्चे थे। जब उन्हें ये बात अपनी मां से मिली और उन्होंने बताया कि मैं वो सौतेली मां नहीं हूं जिसके बारे में उन्होंने परियों की कहानियों में पढ़ा था, तो ये बहुत आसान हो गया।”

उन्होंने आगे कहा, “मैंने खुद को उन पर थोपा नहीं और बहुत ज्यादा मेहनत भी नहीं की। मैंने इसे वैसे ही रहने दिया। मैंने पानी को अपनी दिशा में बहने दिया। यह वाकई एक खूबसूरत रिश्ता है।’ मैं इसके लिए हनी के साथ-साथ खुद, जावेद और बच्चों को भी बहुत सारा श्रेय दूंगी। आज जब आप हमें देखते हैं तो हम एक परिवार की तरह होते हैं। वो हनी परिवार की सदस्य हैं।”