Tamilrockers Leaks Dark Phoenix Full movie online to Download: X-Men: Dark Phoenix को हाल ही में तमिलरॉकर्स ने अपना निशाना बनाया है। हॉलीवुड फिल्म Dark Phoenix भी ऑनलाइन लीक कर दी गई है। तमिलरॉकर्स एक ऐसी वेबसाइट है जो कि नई-नई फिल्में ऑनलाइन लीक कर देती है। हाल ही में सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ भी रिलीज हुई है। 5 जून को सिनेमाघरों में आई इस फिल्म के साथ भी तमिलरॉकर्स ने खिलवाड़ किया और इसे ऑनलाइन लीक कर दिया। अब इसके बाद Dark Phoenix को इस पाइरेसी साइट ने अपना शिकार बनाया। माना जा रहा है कि ऑनलाइन लीक हो जाने की वजह से इस फिल्म को बॉक्सऑफिस पर काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है। ऐसे में फिल्म Dark Phoenix के मेकर्स काफी हैरान और परेशान हैं।
बताते चलें कि Dark Phoenix को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। हालांकि दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों की तरफ रुख कर रहे हैं। लेकिन मुकाबले में सलमान खान की फिल्म भारत भी है। ऐसे में कॉम्पिटीशन काफी टफ है। तो वहीं दूसरी तरफ तमिलरॉकर्स ने इन फिल्मों पर आफत गिरा दी। ऑनलाइन लीक करके तमिलरॉकर्स फिल्ममेकर्स से उनकी मेहनत और उनके हिस्से का हक छीनते हैं।
तमिलरॉकर्स पर कई बार सरकार बैन लगा चुकी है, लेकिन हर बार नए डोमेन के साथ ये साइट वापसी कर लोगों को फ्री में एचडी प्रिंट में फिल्म दिखाने का झांसा देती है। पाइरेसी धंधे को बंद कराने के लिए लगातार इस ओर काम करने की कोशिशें होती रही हैं। लेकिन सब कुछ असफल हो जाता है। कई बार कुछ लोग फिल्में लिक करने के मामले में पकड़े भी गई जिनके तार इस साइट से जुड़े थे, लेकिन खबरों के मुताबिक इन सब का एक मास्टरमाइंड है जो कि विदेश में बैठ कर इस साइट को चला रहा है।
बताते चलें, यह पहली बार नहीं है जब तमिलरॉकर्स ने महंगे बजट की फिल्मों के साथ ऐसा किया हो। इससे पहले भी हॉलीवुड, बॉलीवुड और टॉलीवुड की फिल्मों को तमिलरॉकर्स का प्रकोप झलना पड़ा है। रजनीकांत से लेकर, शाहरुख खान, सलमान खान की कई बड़े बजट की फिल्मों को लीक होने के कारण बॉक्स ऑफिस पर काफी नुकसान हुआ है।