बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों का हिस्सा रहीं जायरा वसीम ने कुछ फिल्में करने के बाद ही ग्लैमर की दुनिया से दूरी बना ली थी। 30 जून साल 2019 को जायरा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर सभी को हैरान कर दिया था। वे अब सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी राय फैंस संग शेयर करती रहती हैं। लंबे समय बाद एक्ट्रेस एक बार फिर से चर्चा में हैं।

एक्ट्रेस ने हाल ही में एक फोटो शेयर की है और बताया है कि जब मुस्लिम महिलाएं बुर्का पहनती हैं तो उस दौरान खाना खाने का सही तरीका क्या होना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने खाना खाने के दौरान नकाब पहनने को लेकर अपनी चॉइस पर कुछ तीखी बातें कही हैं। आइए आपको बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।

नकाब पहनने को जायरा ने बताया चॉइस

दरअसल किसी ने ट्विटर पर एक फोटो साक्षा की थी जिसमें एक मुस्लिम महिला नकाब में है और वह खाना खाने के दौरान भी अपने चेहरे से इसे हटा नहीं रही है। इस तस्वीर को शेयर करने वाले ने सवाल किया है कि क्या ये एक ह्यूमन बीइंग की चॉइस है? एक्ट्रेस जायरा वसीम ने यूजर के इस सवाल का जवाब दिया है।

उन्होंने इस फोटो को रीट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मैंने हाल ही में एक शादी अटेंड की। मैंने भी सेम ऐसे ही खाना खाया। ये साफ तौर पर मेरी अपनी चॉइस थी। जबकि मेरे चारों ओर सभी मुझे घूर रहे थे कि मैं अपना नकाब हटाऊंगी, मैंने ऐसा नहीं किया। ये हम आपके लिए नहीं करते, इससे डील करना सीखिए।’

यूजर्स की प्रतितक्रियाएं

जायरा के इस ट्वीट पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘आपकी चॉइस का बिल्कुल सम्मान होना चाहिए। लेकिन आपको पता होना चाहिए कि जब सारा अली खान मंदिर जाती हैं तो उन्हें बुरा भला कहा जाता है। वहीं आमिर खान की बेटी आइरा को बिकिनी पहनने के लिए ट्रोल किया जाता है। उनकी भी तो चॉइस है। उनकी चॉइस का भी सम्मान होना चाहिए।’

एक ने कहा है ‘डील विद इट, बिल्कुल सही, आपका जवाब बहुत पसंद आया।’ एक अन्य यूजर ने कहा कि ‘आप बेस्ट हो, अल्लाह आप जैसी दूसरी बहनों को भी हिदायत दे।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘औरत को औरत से पर्दा नहीं करना चाहिए। अगर आप लेडीज सेक्शन में हैं तो बिना हिजाब पहने भी रह सकती हैं।’