Zaira Wasim Wedding: बॉलीवुड अभिनेत्री और आमिर खान स्टारर फिल्म ‘दंगल’ में गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम इस समय चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल, हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर दो ऐसी तस्वीरें शेयर की, जो सुर्खियों का हिस्सा बन गईं।
इन फोटोज को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि एक्ट्रेस ने निकाह कर लिया है। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है, जब जायरा सुर्खियों में रही हों, इससे पहले उन्होंने साल 2019 में धार्मिक कारणों की वजह से इंडस्ट्री को अलविदा कहकर सभी को चौंका दिया था और उस समय भी वह काफी लाइमलाइट में रही थीं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Eviction: इस हफ्ते ‘बिग बॉस’ में एविक्शन को लेकर आएगा तगड़ा ट्विस्ट, जानें कौन होगा घर बाहर?
जायरा वसीम ने किया निकाह?
जायरा वसीम ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की है। पहली फोटो में उन्होंने अपने हाथों की तस्वीर शेयर की है, जिससे वह निकाहनामे पर साइन कर रही हैं। वहीं, दूसरी फोटो में अभिनेत्री दुल्हन के लिबास में अपने शौहर के साथ खड़े होकर चांद को निहारते हुए दिखाई दे रही हैं। हालांकि, दोनों ही तस्वीरों में उन्होंने अपना और अपने पति का चेहरा नहीं दिखाया है।
जायरा ने इंडस्ट्री को कह दिया था अलविदा
इन फोटोज को शेयर करते हुए जायरा ने अपने कैप्शन में लिखा, “कुबूल है X3।” अब उनका यह पोस्ट देखने के बाद हर कोई सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को बधाई देते हुए नजर आ रहा है। बता दें कि जायरा अभी सिर्फ 24 साल की हैं। अभिनेत्री को ‘दंगल’ में अपने अभिनय के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।
‘दंगल’ के बाद उन्होंने साल 2017 में ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ की और फिर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। जायरा ने धर्म का हवाला देते हुए बताया था कि वह बॉलीवुड छोड़ रही हैं। एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि 5 साल पहले मैंने एक ऐसा फैसला लिया, जिसने मेरी लाइफ को हमेशा के लिए बदल दिया।
मैंने जैसे ही बॉलीवुड में कदम रखा, मेरे लिए फेमस होने के कई रास्ते खुल गए। मुझे अटेंशन मिलने लगी। यहां तक कि कई बार मुझे युवाओं का रोल मॉडल भी माना गया। हालांकि, ये सब वो नहीं था, जिसकी मैंने ख्वाहिश की थी। खासकर सक्सेस और फैलियर को लेकर।”