रोहित शेट्टी के टीवी रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के सीजन 13 इन दिनों काफी चर्चा में हैं। कभी टास्क को लेकर तो कभी कंटेस्टेंट के बीच हुई तूतूमैंमैं की वजह से। शो में कई जाने-माने चेहरे नजर आ रहे हैं। लेकिन आज ये खास वजह से सुर्खियों में है। दरअसल, इसमें ‘बिग बॉस 16’ की एक्स कंटेस्टेंट अर्चना गौतम और एक्ट्रेस डेजी शाह भी नजर आ रही हैं। शो में दोनों हसीनाओं के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने के लिए मिल रही है। वो एक-दूसरे पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। अब दोनों के बीच सोशल वॉर देखने के लिए मिली है। चलिए बताते हैं इस मामले के बारे में…
दरअसल, डेजी शाह ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उनसे अर्चना गौतम को लेकर सवाल किया गया कि वो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में एंटरटेन कर रही हैं। इस पर सलमान खान की एक्ट्रेस जवाब देती हैं कि ‘वो उन्हें एंटरटेनिंग नहीं लगीं। वो उन्हें एंटरटेनिंग नहीं मानती हैं।’ उनका ये जवाब सुनने के बाद मेरठ की अर्चना गौतम ने इंस्टाग्राम पर डेजी को जवाब दिया है।
अर्चना गौतम ने डेजी शाह का रिएक्शन देखने के बाद इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर की है। इसमें लिखा, ‘2 बार एलिमिनेट किया है ना इसलिए, डेजी शाह मुझसे नाराज हैं, कोई नहीं बाबू ये एक शो है। हमें एंटरटेनमेंट करने या स्टंट करने के लिए ही कलर्स पैसा देता है। बस शांत हो जाओ बाबू। मुझे इंडिया बहुत प्यार करता है।’
उंगली नहीं करना मुझे वरना मैं…- अर्चना
मामला यहीं नहीं शांत होता है। अर्चना एक वीडियो भी शेयर करती हैं और इसमें वो कहते हुए दिखती हैं कि ‘देखो, उंगली नहीं करना मुझे वरना मैं हाथ कर देती हूं। फिर ज्यादा ही सच बोल देती हूं।’ इसके बाद डेजी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो पोस्ट शेयर करती हैं। वो पहली पोस्ट में लिखती हैं, ‘चीजों को पसंद करने का सभी का तरीका अलग होता है।’ वो मानती हैं कि अगर उन्हें किसी का मजाक उड़ाने और लोगों को भड़काने का तरीका पसंद नहीं है तो उन्हें पसंद नहीं। शो में स्टंट करते समय एक इंसान का दूसरे प्रति गुस्सा और अनादर मूर्खता है। चैनल वही दिखाता है जो आप देखना चाहते हैं।’