Dahaad Review: सोनाक्षी सिन्हा और विजय वर्मा स्टारर वेब सीरीज ‘दहाड़’ ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। 8 एपिसोड की ये वेब सीरीज दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। जो इसे देख चुके हैं वह सोनाक्षी की एक्टिंग और उनके किरदार की जमकर तारीफ कर रहे हैं। ये उनके करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस बताई जा रही है। वहीं विजय वर्मा को हमेशा की तरह इस बार भी खूब प्रशंसा मिल रही है। 8 एपिसोड की इस सीरीज की कहानी काफी दिलचस्प बताई है।
सीरीज में सोनाक्षी को पुलिस वाली दिखाया गया है। जो बाइक से कई खतरनाक स्टंट करती भी दिख रही हैं। सोनाक्षी की एक्टिंग,उनकी बोली और बॉडी लैंग्वेज को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। विजय को इस सीरीज में सीधा-साधा प्रोफेसर दिखाया गया है, जो दिखने में तो काफी सरल है लेकिन वक्त आने पर खूंखार भी बन जाता है। सोनाक्षी और विजय वर्मा के साथ इसमें सोहम शाह और गुलशन देवैया सीरीज में अहम किरदार निभा रहे हैं। इस वेब सीरीज का हर एपिसोड लगभग 1 घंटे का है, जो आपका ध्यान भटकने नहीं देगा।
क्या है इसकी कहानी?
इसकी कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। जो एक ठग के इर्द गिर्द घूमती है। वो ठग महिलाओं को फंसाकर उनसे शादी करता है और पैसे ऐंठता है। इस सीरीज को भारत में रिलीज करने से पहले इसका BIFF (बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव) में प्रीमियर किया गया था। जिसमें इसके निर्माता से लेकर सभी मुख्य कलाकार शामिल हुए थे।
सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
इस वेब सीरीज को रिलीज हुए चंद घंटे हुए हैं, लेकिन दर्शक इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं। सोनाक्षी की एक्टिंग को बहुत पसंद किया जा रहा है। विजय वर्मा के किरदार को भी दमदार बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि सीरीज का स्टारकास्ट बेस्ट है। सभी ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है। इसके स्टारकास्ट, कहानी, डायरेक्शन सबकी तारीफ हो रही है।
‘दहाड़’ ट्विटर रिव्यू
ट्विटर पर तमाम लोगों ने ये वेब सीरीज करने की अपील की है। लोगों का कहना है कि इसके कंटेंट से लेकर स्टार्स की एक्टिंग बेहद अच्छी है। पूजा नवाथे नाम की यूजर ने लिखा,”Dahaad देखी ली है। सभी कलाकारों द्वारा प्रभावशाली प्रदर्शन.. बेस्ट कलाकारों को लाने के लिए निर्माताओं की तारीफ करनी होगी। #VijayVarma बस आपको मंत्रमुग्ध कर देगा.. उसकी खतरनाक चकाचौंध डराने के लिए काफी है… एक बार जरूर देखें।” सोशल मीडिया पर गुलशन देवैया के किरदार को भी खूब सराहा जा रहा है।