Salman Khan, Salim Khan: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से ही बॉलीवुड में ‘नेपोटिज्म’ का शोर मचा हुआ है। वहीं फिल्म डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने भी सलमान खान और उनकी फैमिली पर आरोप लगाए थे कि खान परिवार की वजह से उनका करियर खत्म हो गया था। अभिनव कश्यप ने सलमान खान (Salman Khan) की दबंग ‘Dabangg’ फिल्म डायरेक्ट की थी। अभिनव यहीं नहीं रुके उन्होंने सलमान खान के ‘बीइंग ह्यूमन’ फाउंडेशन पर भी सवाल खड़े किए औऱ कहा कि ये फाउंडेशन फर्जी है। उन्होंने कथित तौर पर बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन को ‘मनी लॉन्ड्रिंग’ करने वाली फाउंडेशन कहा था। अब इसपर सलमान खान के पिता सलीम खान ने रिएक्ट किया है।
सलमान खान के पिता ने अभिनव के आरोपों पर कहा कि- ‘आरोप तो कोई भी लगा सकता है। इसकी पुलिस जांच करेगी।’ सलीम खान ने कहा कि वह पिछले 60 सालों इस फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। 40 से ज्यादा फिल्में लिख चुके हैं जो कि हिट रहीं। सलीम बोले- ‘हम लोकतंत्र देश में रहते हैं इसलिए हम किसी पर भी आरोप लगा देते हैं। इन आरोपों की जांच पुलिस करेगी औऱ सच सामने आएगा।’
सलीम ने आगे कहा कि- ‘वह जितना गिरे हैं मैं उतना गिरना नहीं चाहता। मैं अगर कार से कहीं जा रहा हूं औऱ रास्ते में कोई कुत्ता भौंकता है तो मैं न ही अपनी कार से उतरूंगा और न ही उस पर ध्यान दूंगा।’ बताते चलें कि अभिनव ने अपने फेसबुक पोस्ट पर सलमान खान पर कई आरोप लगाए थे। उन्होंने साथ ही कहा कि सलीम खान का आइडिया था ‘बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन’, ताकि सलमान की छवि को पब्लिक के बीच में सुधारा जा सके।
बता दें, सुशांत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड में एक बहस सी छिड़ गई है, कि इंडस्ट्री में नए लोगों (कलाकारों) का स्वागत नहीं किया जाता। उल्टा उनके साथ गलत व्यवहार किया जाता है। ऐसा ही कुछ सोनू निगम ने भी अपने नए वीडियो में कहा था कि म्यूजिक इंडस्ट्री का भी यही हाल है और सिर्फ दो कंपनीज से ही इंडस्ट्री चल रही है।