Dabangg 3: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 (Dabangg 3) को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस फिल्म का पहला वीडियो सॉन्ग हुड़ हुड़ दबंग (Hud Hud Dabangg) रिलीज हो गया है जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस सॉन्ग को फैंस जितना पसंद कर रहे हैं उससे कहीं ज्यादा इस सॉन्ग पर मीम्स भी बनाए जा रहे हैं।
सलमान खान पूरे सॉन्ग के दौरान शानदार अंदाज में नजर आ रहे हैं लेकिन जब गाने के दौरान सलमान मुंह से आग निकाल रहे हैं उस सीन का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। उस सीन की तुलना लोग गेम ऑफ थ्रोंस के डायनासोर से कर रहे हैं। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर सलमान खान के साथ गेम ऑफ थ्रोंस की डेनेरियस टार्गेरियन की फोटो शेयर की है जिसमें वो अपने डायनासोर से आग निकालने के लिए कह रही है। मालूम हो कि गेम ऑफ थ्रोंस में डेनेरियस टार्गेरियन जब- जब डकारस शब्द बोलती थी तब-तब डायनासोर मुंह से आग निकालता था।
Lights , Camera , Dracarys
Close Enough#HudHudDabangg #HudHud #SalmanKhan #Dabangg3 pic.twitter.com/uvcTsnc593
— Sneha Nair (@blindspot2707) November 14, 2019
वहीं दूसरे यूजर ने सलमान के मुंह से आग निकालने वाली फोटो के साथ अक्षय कुमार की फोटो शेयर की है। फोटो देख ऐसा लग रहा है कि जब सलमान मुंह से आग निकालते हैं तो वो आग खिलाड़ी कुमार के लग जाती है। वहीं एक अन्य यूजर ने रोते हुए बच्चे की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि सलमान खान का डांस देखने के बाद प्रभुदेवा की हालत।
#HudHudDabangg pic.twitter.com/iUqhuuRSYk
— Being Arju (@Prembhaai) November 14, 2019
बता दें कि इस बार हुड़ हुड़ दबंग सॉन्ग के बोल पहले आई दो फिल्मों से अलग है लेकिन गाने की शुरुआत और अंत ‘हुड हुड दबंग’ के साथ ही हो रहा है। गाना सलमान खान पर फिल्माया गया, जिसमें चुलबुल पांडे पुलिस की वर्दी में जोशीले अंदाज में सड़क पर चलते दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि प्रभु देवा द्वारा निर्देशित फिल्म दबंग 3 में सलमान खान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर और किच्चा सुदीप नजर आएंगे। फिल्म क्रिसमस के 4 दिन पहले 20 दिसंबर के दिन रिलीज हो रही है।
