अमिताभ मंगलवार को 80 वर्ष के हो गए, जिन्होंने पीढ़ी दर पीढ़ी दर्शकों को अपने बेजोड़ अभिनय से मोहित करने के साथ ही उनका मनोरंजन किया है। दिल्ली के सुभाष नगर में पीवीआर पैसिफिक में सोमवार को शाम छह बजे से रात नौ बजे तक ‘दीवार’ फिल्म का एक शो चलाया गया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे और शायद ही कोई सीट खाली रही।
महानायक की इस फिल्म को देखने के लिए हर उम्र के दर्शक सिनेमाघर पहुंचे और उनमें गजब का उत्साह था। अमिताभ के एक प्रशंसक मुन्ना के पांडे ने कहा कि फिल्म देखने आए लोगों में मेरे माता-पिता की उम्र के लोग थे जो एक छड़ी के सहारे चल रहे थे। मेरे बगल में, 30 से 40 की उम्र के लोग बैठे थे। दर्शकों में एक गर्भवती महिला भी थी। दो युवक, जो काम की शिफ्ट पूरी करने के बाद आने में कामयाब रहे थे, थिएटर के कर्मचारियों के साथ बहस कर रहे थे कि उन्हें अपने लैपटाप के साथ बैठने दिया जाए।
फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर सिनेमाज के साथ साझेदारी कर अमिताभ बच्चन के 80वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में फिल्म महोत्सव का आयोजन किया है, जिसके एक हिस्से के रूप में महानायक की 11 फिल्में देशभर के 18 शहरों में प्रदर्शित की गर्इं। इस फिल्म महोत्सव के तहत ‘दीवार’ के अलावा ‘डान’, ‘काला पत्थर’, ‘कालिया’, ‘कभी कभी’, ‘नमक हलाल’, ‘अभिमान’, ‘मिली’, ‘सत्ते पे सत्ता’ और ‘चुपके चुपके’ जैसी फिल्में भी प्रदर्शित की गर्इं।
अलग अनुभूति कराती है फिल्म ‘आदिपुरुष’
ल्म निर्माता ओम राउत की रामायण पर आधारित बड़े बजट की फिल्म ‘आदिपुरुष’ स्रोत सामग्री से अलग अनुभूति कराती है। रामानंद सागर निर्मित धारावाहिक ‘रामायण’ की टीम ने यह टिप्पणी की, जिसने महाकाव्य को उस समय छोटे पर्दे पर जीवंत किया था जब टीवी पर प्रसारण का मुख्य माध्यम दूरदर्शन था। सत्य और असत्य से जुड़ी सदियों पुरानी इस कथा के हालिया संस्करण (फिल्म) को हिंदू देवी-देवताओं के चित्रण और कंप्यूटर जनित छवि की गुणवत्ता के कारण बहिष्कार का सामना करना पड़ रहा है।
‘आदिपुरुष’ की झलक पिछले हफ्ते जारी की गई थी। घर-घर में टीवी पर हर रविवार को प्रसारित महाकाव्य को धारावाहिक के रूप में लाखों भारतीय देख चुके हैं जिसमें अभिनेता अरुण गोविल ने भगवान राम, दीपिका चिखलिया ने देवी सीता और सुनील लहरी ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई थी। दिवंगत अभिनेता अरविंद त्रिवेदी ने रावण और दारा सिंह ने हनुमान की भूमिका निभाई थी। दीपिका ने कहा, ‘मैंने झलक देखी, यह उस ‘रामायण’ से बहुत अलग है जिसे हमने देखा था और मुझे पता है कि भारत के लोग इसके साथ बड़े हुए हैं। निश्चित तौर पर तकनीक का होना शानदार बात है, लेकिन मुझे लगता है कि यह उस युग को नहीं दर्शाती जिसमें वास्तविक रामायण घटित हुई।’
ग्रह उन्होंने कहा कि आदिपुरुष की दुनिया एलियन (दूसरे ग्रह के प्राणी) की दुनिया है, जिसमें बाहुबली फेम कलाकार प्रभास ने भगवान राम की भूमिका निभाई है। हालांकि चिखलिया ने उम्मीद जताई कि आदिपुरुष शानदार फिल्म साबित हो सकती है। फिल्म में लंकेश की भूमिका को लेकर बहुत आलोचना हो रही है। रावण की भूमिका बालीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने निभाई है। फिल्म निर्माताओं की कई लोगों ने यह कहकर आलोचना की है कि इससे ‘रामायण’ का इस्लामीकरण करने की झलक मिलती है। हनुमान का चित्रण दाढ़ी के साथ बिना मूंछ के किया गया है और उनका वस्त्र चमड़े का है, जिसकी आलोचना की जा रही है।
हिंदू देवों का असामान्य चित्रण करते हुए भगवान राम को मूंछ के साथ प्रदर्शित किया गया है। लहरी ने कहा, ‘ राम और रावण का चित्रण उन्होंने जिस तरह से किया है, वह दर्शकों को पच नहीं रहा है क्योंकि बुहत से लोग समान किरदारों को रामानंद सागर की ‘रामायण’ में देख चुके हैं। ’ रामानंद सागर के बेटे मोती सागर ने कहा, ‘हर व्यक्ति का नजरिया होता है।
यह गलत है या सही, इस पर मैं टिप्पणी नहीं करूंगा।’ इस फिल्म के आगे का रास्ता मुश्किलों से भरा दिख रहा है, क्योंकि कई राजनीतिक दल और दक्षिणपंथी समूह फिल्म की झलक की आलोचना कर चुके हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ के निर्माताओं को चेतावनी दी कि यदि हिंदुओं के धार्मिक पात्रों का चित्रण गलत तरीके से करने वाले दृश्यों को नहीं हटाया गया, तो वह उन्हें कानूनी नोटिस भेजेंगे।
झलक में भगवान राम और रावण के चित्रण पर विश्व हिंदू परिषद ने भी आपत्ति जताते हुए दावा किया है कि यह ‘हिंदू समाज’ का मजाक उड़ाती है। फिल्म के निर्देशक राउत ने कहा कि वह झलक पर मिली प्रतिक्रिया से ‘आहत’ हुए हैं, लेकिन इससे वह चकित नहीं हैं।
परिणीति चोपड़ा की ‘कोड नेम तिरंगा’ के पहले दिन खास तैयारी
भिनेत्री परिणीति चोपड़ा की आगामी फिल्म ‘कोड नेम तिरंगा’ की रिलीज होने वाले पहले दिन की टिकट की कीमत 100 रुपए रखी गई है। यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो रही है। ‘कोड नेम तिरंगा’ का निर्देशन रिभु दासगुप्ता ने किया है। फिल्म में परिणीति चोपड़ा को पंजाबी गायक-अभिनेता हार्डी संधू के साथ एक एजेंट की भूमिका में दिखाया गया है। रिलायंस एंटरटेनमेंट ने अपने आधिकारिक ट्विटर पृष्ठ पर टिकट की कीमत के बारे में जानकारी दी। निर्माताओं ने ट्वीट किया, ‘समूचे भारत में दर्शकों के लिए पहले दिन विशेष पेशकश! शुक्रवार, 14 अक्तूबर को सिनेमाघरों में ‘कोड नेम तिरंगा’ की टिकट केवल 100 रुपए में।
अलग-अलग किरदारों को पर्दे पर निभाने के बाद परिणीति अब एक्शन अवतार में दर्शकों के सामने आएंगी। परिणीति चोपड़ा रा एजंट की भूमिका में हैं, जिसका नाम दुर्गा है। परिणीति को उनकी योग्यता के दम पर अहम मिशन पर भेजा जाता है। वह बंदूकें चलाने के साथ-साथ फिजिकली भी काफी एक्टिव और फिट हैं जो उन्हें एक सुपर एजेंट बनाता है। इसमें उनका ऐसा अंदाज देखने मिल रहा है, जिसे पहले शायद ही किसी ने देखा होगा।
हाथ में बंदूक लिए गोलियां बरसाते परिणीति का अंदाज देखते ही बन रहा है। चोटिल हालत में भी उनके चेहरे पर लड़ने की ताकत व हौसला नजर आ रहा है। फिल्म में रा एजेंट की भूमिका निभाने वाली परिणीति हार्डी संधू के साथ कुछ वक्त बिताती हैं और सच में दिल दे बैठती हैं। इसके बाद फर्ज और प्यार के बीच की जंग शुरू होती है।
