Raghav Tiwari Attacked: बॉलवुड फिल्मों से लेकर वेब सीरीज और क्राइम पेट्रोल जैसे शोज में काम कर चुके एक्टर राघव तिवारी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि उन पर जानलेवा हमला हुआ है। उन पर मुंबई के वर्सोवा में तेज धार वाले हथियार से हमला किया गया है। इस हमले के बाद राघव तिवारी घायल हो गए हैं। मामला पुलिस में दर्ज करवा दिया गया है। इस केस में मोहम्मद जैद परवेझ शेख को आरोपी माना जा रहा है और उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दिया गया है। धारा 118 (1) और 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस केस में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
घटना के बारे में खुद राघव तिवारी बताया। उन्होंने अपनी शिकायत में घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वो घटना के समय अपने दोस्त के साथ शॉपिंग करके घर लौट रहे थे। सड़क पार करते वक्त उनकी एक बाइक से टक्कर हो गई। राघव ने आगे बताया कि गलती उनकी थी, इसलिए उन्होंने तुरंत माफी मांगी और आगे बढ़ने लगे। लेकिन, आरोपी बाइक सवार गाली-गलौच शुरू कर दी। फिर जब एक्टर ने आरोपी का विरोध किया और उससे पूछा कि वो गाली-गलौच क्यों कर रहा है तो उन पर आरोपियों ने दो बार चाकू से हमला किया। राघव ने उनके हमले से खुद को किसी तरह से बचाया। फिर आरोपी ने उन्हें लात मारी, जिससे वो गिर गए।
चाकू के बाद सिर पर दो बार किया रॉड से हमला
राघव तिवारी ने आगे बताया कि आरोपी ने बाइकी डिग्गी से शराब की बोतल और लोहे की रॉड निकाल ली। फिर राघव ने इससे बचने के लिए सड़क पर पड़ी लकड़ी उठाई और उसके हाथ पर वार किया, जिसके बाद बोतल नीचे गिर गई। इसके बाद आरोपी यहीं नहीं रुका उसने लोहे की रॉड से एक्टर के सिर वार किया। इस दौरान उनको गंभीर चोटें आईं। राघव के दोस्त तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर गए। जहां उनका इलाज जारी है। इलाज के बाद उन्होंने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
‘क्राइम पेट्रोल’ फेम एक्टर राघव तिवारी ने पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी भी जताई और उन्होंने कहा कि आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। वो खुलेआम घूम रहा है। राघव ने बताया कि आरोपी उनकी बिल्डिंग के नीचे दिखाई देता है। उन्होंने चिंता भी जाहिर की कि अगर उन्हें या उनके परिवार को कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस पर होगी।
